IPL 2020 : सुरेश रैना की गैरमौजूदगी पर गंभीर ने दी धोनी को यह सलाह

By: Ankur Tue, 01 Sept 2020 09:33:56

IPL 2020 : सुरेश रैना की गैरमौजूदगी पर गंभीर ने दी धोनी को यह सलाह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत इसी महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से होने जा रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के महत्वपूर्ण खिलाड़ी सुरेश रैना ने निजी कारणों के चलते लीग से अपना नाम वापस ले लिया हैं। ऐसे में गौतम गंभीर ने सुरेश रैना की गैरमौजूदगी पर महेंद्र सिंह धोनी को सलाह दी हैं कि उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। गंभीर को लगता है कि एक साल से अधिक समय से खेल से दूर धेानी को अधिक से अधिक गेंद खेलने का प्रयास करना चाहिए।

गंभीर ने एक शो में कहा, ‘यह महेंद्र सिंह धोनी के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का अच्छा मौका है।’ दो साल आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम के कप्तान रहे गंभीर ने कहा, ‘और वह पिछले एक साल से खेल से दूर हैं इसलिए उसे अधिक गेंदों का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में वह एंकर की भूमिका निभा सकता हैं, जो वह पिछले कुछ वर्षों से भारत के लिए कर रहा था।’

गंभीर ने कहा कि धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि टीम में ऐसे बल्लेबाज हैं जो फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और इसके बाद उनके पास केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, सैम कुरेन हैं जो अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

गंभीर ने कहा कि इसलिए मुझे लगता है कि यह महेंद्र सिंह जैसे खिलाड़ी के लिए शानदार मौका है और मुझे यकीन है कि वह इसका फायदा उठाएंगे। साथ ही सुरेश रैना भी नहीं हैं, ऐसे में आपको तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत है, इसलिए महेंद्र सिंह धोनी यह भूमिका निभा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# छत पर पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में शख्स को किया गया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था विडियो

# पति की गला घोंटकर हत्या करने के बाद जताई आत्महत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा

# पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन, बेटे ने ट्वीट कर की पुष्टि

# अदालत की अवमानना / प्रशांत भूषण ने कहा, मैं 1 रूपये का जुर्माना भरूंगा पर पुनर्विचार याचिका भी डालूंगा

# IPL 2020 : पुराने कॉम्बिनेशन के साथ नए रूप में नजर आई मुंबई इंडियंस की जर्सी, थीम सॉन्ग के साथ की गई जारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com