अजीब गंध की वजह से घंटों दहशत में रहे मुंबई के लोग, कई इलाकों में गैस लीक की बताई आशंका

By: Pinki Fri, 20 Sept 2019 10:02:28

अजीब गंध की वजह से घंटों दहशत में रहे मुंबई के लोग, कई इलाकों में गैस लीक की बताई आशंका

मायानगरी मुंबई (Mumbai) के कई इलाकों में लोग अजीब गंध की वजह से घंटों दहशत में रहे। लोगों का कहना है कि उन्हें गैस की गंध आ रही है। हालाकि बृह्नमुंबई महानगर पालिका (BMC) के मुताबिक चैक करने पर कहीं भी गैस लीक की पुष्‍टि नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक इस तरह की अफवाह भी है कि चैंबूर इलाके में मौजूद राष्‍ट्रीय कैमिकल फर्टिलाइजर प्‍लांट से गैस लीक हुई है। बीएमसी के अनुसार, ये अजीब सी गंध मुंबई के पवई, चैंबूर, मानखुर्द, गोवांडी, चांदीवली, अंधेरी और घाटकोपर के इलाके में महसूस की गई। हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है।

मुंबई में पाइप्‍ड नेचुरल गैस (PNG) की सप्‍लाई करने वाली महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने भी अपने बयान में कहा है कि उन्‍हें महानगर के अलग-अलग हिस्‍सों से गैस की गंध आने की खबर मिली है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि हमारी इमरजेंसी टीम को अब तक कहीं से लीकेज नहीं मिला है, जहां से गैस लीक हो रही हो। वही फायर ब्रिगेड प्रवक्‍ता का कहना है कि उत्‍तरी बोरीवली के संजय गांधी नेशनल पार्क क्षेत्र में भी इस गंध के फैलने की खबर है।

बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, गैस लीक होने की खबर की पुष्‍टि के लिए हमने देवनार, मानखुर्द, चेंबूर, विखरोली, डिंडोशी, विले पार्ले, कानीवाली और दहीसर में फायर इंजन भेजे। बीएमसी कंट्रोल रूम को गैस लीक की कुल 25 से ज्यादा शिकायते आ चुकी है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे यह शिकायते कम हो गई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com