IPL 2020 : अंतिम समय में इस कंपनी ने खींचा स्पॉन्सरशिप से हाथ

By: Ankur Tue, 25 Aug 2020 10:33:02

IPL 2020 : अंतिम समय में इस कंपनी ने खींचा स्पॉन्सरशिप से हाथ

19 सितंबर, 2020 से UAE में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन की शुरुआत होने जा रही हैं। बीते दिनों स्पॉन्सरशिप के लिए ड्रीम 11 को चुना गया जो कि 222 करोड़ रुपये में तय हुई थी जबकि वीवो 440 करोड़ रुपये का भुगतान हर साल करता था। लेकिन इस अंतिम समय में आईपीएल को एक और झटका लगा हैं क्योंकि फ्यूचर ग्रुप ने आईपीएल एसोसिएट सेंट्रल स्पॉन्सरशिप से अपने करार को खत्म कर लिया है।

दुबई में मौजूद बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि हां, फ्यूचर ग्रुप ने आईपीएल प्रायोजन सौदे से हाथ खींच लिए हैं। हम एक प्रतिस्थापन की तलाश कर रहे हैं। फ्यूचर ग्रुप पिछले पांच साल से आईपीएल से जुड़ा था। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट ने फ्यूचर ग्रुप के लोगो को भी आधिकारिक प्रायोजकों की सूची से हटा दिया है।

news,latest news,ipl news,ipl 2020,future group,ipl sponsor,ipl in uae ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, आईपीएल न्यूज़, आईपीएल स्पॉन्सरशिप, फ्यूचर ग्रुप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्यूचर ग्रुप हर साल आईपीएल के सेंट्रल स्पॉन्सरशिप के लिए 28 करोड़ का भुगतान कर रहा था। आईपीएल 2019 के दौरान बोर्ड और ग्रुप के बीच चर्चा हुई थी कि फ्यूचर ग्रुप लीग से बाहर होना चाहता है, लेकिन आईपीएल 2019 के दौरान वो स्पॉन्सर बना रहा था। बाजार सूत्रों के अनुसार, फ्यूचर ग्रुप कोविड -19 के चलते बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, इसके चलते उसने यह कदम उठाया है।

सूत्रों के अनुसार फ्यूचर ग्रुप के पीछे हटने की बड़ी वजह स्पॉन्सरशिप के लिए अधिक कीमत चुकाना भी है। मगर बोर्ड तभी राजी होगा जब फ्यूचर ग्रुप जुर्माना भरने पर सहमत होगा। वीवो ने देश में चीन विरोधी माहौल को देखते हुए आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने फिर इस साल के लिए नीलामी की घोषणा की। ड्रीम 11 को इस साल की टाइटल स्पॉन्सरशिप 222 करोड़ रुपये में दी गई।

ये भी पढ़े :

# सुशांत केस में बड़ा खुलासा / मौत के दिन घर जाने वाली मिस्ट्री गर्ल का खुला राज, शिबानी दांडेकर बोलीं- फेक न्यूज को फैलाना बंद करें

# महाराष्ट्र / रायगढ़ में पांच मंजिला इमारत गिरी, दो की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अभी भी 18 लोगों के दबे होने की आशंका

# कोरोना संक्रमित हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई जा रही संपर्क में आए लोगों की सूची

# कोरोना मरीजों के इलाज में अब अमेरिका भी लेगा प्लाज्मा थेरेपी की मदद, ट्रंप ने किया ऐलान

# ब्राजील के राष्ट्रपति ने सरेआम दे डाली पत्रकार को मुक्का मारने की धमकी, पूछा था पत्नी के भ्रष्टाचार स्कीम से जुड़ा सवाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com