नए साल से टीवी देखने वालों के लिए बदलेंगे ये दो नियम, बढ़ जाएगा DTH का मासिक खर्च

By: Pinki Tue, 18 Dec 2018 10:24:50

नए साल से टीवी देखने वालों के लिए बदलेंगे ये दो नियम, बढ़ जाएगा DTH का मासिक खर्च

नए साल से टीवी देखने वालों के लिए दो बड़े नियम बदलने वाले हैं। पहला, आप उन्हीं चैनल्स के लिए पैसा देने होंगे जिन्हें आप देखना पसंद करते हैं वही दूसरा, आपके केबल और DTH का मासिक खर्च बढ़ जाएगा एक जनवरी से आपको हर चैनल MRP पर खरीदना पड़ेगा या फिर आप किसी ग्रुप के चैनल पूरे एक साथ खरीद सकते हैं। फिलहाल छोटे कस्बों में केबल/DTH का बिल करीब 200-250 रुपए महीने और छोटे शहरों में करीब 350-400 रुपए का आता है। इतने रुपए में अभी आप सभी रीजनल चैनल सहित कुछ प्रीमियम चैनल भी देख लेते हैं, लेकिन अगले महीनों से आपका ये खर्च करीब 420-450 रुपए महीने का हो सकता है, जिसमें आपको ज्यादातर पसंदीदा चैनल मिल जाएंगे। अगर आप प्रीमियम, HD और स्पोर्ट्स के सभी चैनल देखना चाहते हैं तो आपको करीब 600 रुपए महीने खर्च करने पड़ सकते हैं। वही केबल के जरिए या DTH के जरिए, अब तक आपको तकरीबन 100 चैनल फ्री मिलते हैं। ये वो चैनल होते हैं, जो आपको पैकेज के साथ मिलते हैं और जिनका कोई पैसा आपको नहीं देना होता। लेकिन एक जनवरी के बाद जब TRAI के नए नियम लागू होंगे तो आपको करीब 130 रुपए भरने होंगे।

मसलन, ज़ी एंटरटेनमेंट से जुड़े सभी 24 चैनल आप देखना चाहते हैं तो आपको करीब 45 रुपए महीना देना होंगे। इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, टीवी चैनल्स के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया नई गाइडलाइंस ला रहा है, जो एक जनवरी से लागू होंगी।

ये चैनल मिलेंगे 1 रुपए में : डिस्कवरी जीत, बिग मैजिक, जी अनमोल, बिंदास, रिश्ते, सोनी पल, लिविंग फूड्स, स्टार उत्सव, मूवीज ओके, सोनी मैक्स-2, जी एक्शन, सोनी वाह, जी अनमोल सिनेमा, न्यूज 18 इंडिया, आजतक, एनडीटीवी इंडिया, सीएनबीसी आवाज, सीएनएन, एनडीटीवी प्रॉफिट, सोनी मिक्स, जिंग, जी ईटीसी बालीवुड, वीएच-1, डिस्कवरी साइंस आदि।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com