एक सितंबर से IRCTC यात्रियों के लिए बंद कर देगा ये 'मुफ्त सेवा'
By: Priyanka Maheshwari Fri, 31 Aug 2018 09:36:58
भारतीय रेलवे Indian Railway अब एक सितंबर से यात्रियों को मुफ्त यात्रा बीमा Travel Insurance का लाभ नहीं देगा। रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय रेल खान-पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी IRCTC) ने एक सितंबर (कल) से मुफ्त यात्रा बीमा की सुविधा बंद करने का फैसला किया है और बीमा का प्रावधान वैकल्पिक होगा।
यात्रियों को वेबसाइट या मोबाइल से टिकट बुक करते समय दो विकल्पों में से एक का चयन करना होगा, जिसमें एक में विकल्प चयन का होगा और दूसरा छोड़ने का होगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहन देने के लिए आईआरसीटीसी ने रेलयात्रियों के लिए दिसंबर 2017 में मुफ्त यात्रा बीमा शुरू की थी।
रेलवे ने इससे पहले डेबिट कार्ड से भुगतान पर बुकिंग प्रभार भी माफ कर दिया था।
आईआरसीटीसी द्वारा प्रदत्त बीमा के तहत यात्रा के दौरान दुर्घटना में यात्री की मौत होने की स्थिति में अधिकतम 10 लाख रुपये तक की बीमा का प्रावधान किया गया था। वहीं, यात्रा के दौरान दुर्घटना में अपाहिज होने पर 7.5 लाख रुपये और घायल होने पर दो लाख रुपये और शव के परिवहन के लिए 10,000 रुपये का प्रावधान किया गया था।
यात्रा बीमा शुल्क के संबंध में अगले कुछ दिनों में आदेश आने की संभावना है। लेकिन कितना शुल्क लगाया जाएगा, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।