नागालैंडः घात लगाकर किए आतंकवादी हमले में चार जवान शहीद, छह जख्मी
By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 June 2018 07:41:33
नागालैंड के मोन जिला स्थित अबोई शहर के पास आतंकवादी हमले में असम राइफल्स के चार जवानों की मौत हो गई जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में नागालैंड के संदिग्ध राष्ट्रीय समाजवादी परिषद (एनएससीएन-के) आतंकवादियों पर शक जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर अबोई के पास घटित हुई। असम राइफल्स के इंसपेक्टर जनरल के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, यह घटना करीब दोपहर तीन बजे अबोई के नजदीक हुई जब हथियारबंद विद्रोहियों ने घात लगाकर छह असम राइफल्स के जवानों की एक टीम पर हमला बोल दिया।
जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने उस वक्त हमला किया जब आसाम राइफल्स जवान पानी लेने के लिए नदी के पास गए थे। तभी घात लगाए आतंकवादियों ने ग्रेनेड और बंदूकों से हमला कर दिया।
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, घात लगाकर किए गए इस हमले में संदिग्ध नगा विद्रोहियों के शामिल होने की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। फिलहाल किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।