उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार तड़के दो रोडवेज बसों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। घने कोहरे की वजह से हुए इस हादसे में एक बस में आग लग गई, जिसकी वजह से एक दर्जन से ज्यादा यात्री झुलस गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
दरअसल यह हादसा बिजनौर के नजीबाबाद रोड पर आज उस वक्त हुआ जब दो बसों की आमने सामने की टक्कर हो गई। पता चला है कि घने कोहरे के कारण दोनों बसों में टक्कर हुई है। इस टक्कर में दोनों बस के ड्राइवर संदीप और प्रदीप गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कई यात्री झुलस गए हैं।