चारा घोटाला: हाईकोर्ट से लालू को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज, 30 अगस्त को करना होगा सरेंडर

By: Pinki Fri, 24 Aug 2018 12:56:33

चारा घोटाला: हाईकोर्ट से लालू को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज, 30 अगस्त को करना होगा सरेंडर

चारा घोटाला Fodder Scam के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद Lalu Prasad Yadav को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। बता दें कि रांची हाईकोर्ट Ranchi High court ने उनकी औपबंधिक जमानत याचिका को खारिज कर दिया और साथ ही 30 अगस्त को सरेंडर करने आदेश दिया है। अब जेल मेन्यूअल के हिसाब से आगे का उनका इलाज होगा। मेडिकल ग्राउंड पर फिलहाल आरजेडी सुप्रीमो को 27 अगस्त तक का प्रोविजनल बेल मिली हुई है।

fodder scam,lalu prasad yadav,ranchi high court,bihar ,चारा घोटाला, बिहार,आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद

सुनवाई जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट में हो रही थी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने लालू यादव की ओर से पक्ष रखा और जमानत अवधि को बढ़ाने का आग्रह किया लेकिन कोर्ट ने इसे ठुकरा दिया। इससे पहले 17 अगस्त को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद की जमानत की अवधि को 27 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था। सुनवाई के दौरान आरजेडी सुप्रीमो के अधिवक्ता ने कोर्ट को जानकारी दी कि वे पूर्णतया स्वस्थ नहीं हुए हैं, इसलिए उनकी जमानत की अवधि को 3 माह के लिए बढ़ा दिया जाए। लेकिन कोर्ट ने 20 से 27 अगस्त के बीच मात्र सात दिन के लिए अवधि बढ़ाई।

मेडिकल ग्राउंड पर मिली थी जमानत

- पिछली बार उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर औपबंधिक जमानत मिली थी। लालू यादव का जून में एक ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें लगभग तीन महीने आराम करने की सलाह दी थी।
- लालू यादव को हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, किडनी, हार्ट की समस्या सहित कई अन्य बीमारियां हैं। पहले भी उनका इलाज रांची के एम्स में किया गया है।- लालू यादव ने बेहतर इलाज के लिए जमानत याचिका दायर की थी, जिसके बाद से वह लगातार प्रोविजनल जमानत पर हैं।

fodder scam,lalu prasad yadav,ranchi high court,bihar ,चारा घोटाला, बिहार,आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद

चारा घोटाला में हैं सजायफ्ता

- लालू यादव को चारा घोटाला के कई मामलों में सजा हुई थी, जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था। जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स भी ले जाया गया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com