
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने जा रही है। इस सेल में रियलमी (Realme) के लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Realme 6i को उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दे, कंपनी ने फोन को पिछले महीने के आखिर में लॉन्च किया था।
ये है फ्लिपकार्ट का ऑफर
फोन की शुरुआती कीमत 12 हजार 999 रुपये है। फोन की खरीद पर फ्लिपकार्ट ऑफर भी दे रहा है। फोन को खरीदने पर Citi क्रेडिट और डेबिट कार्ड के तहत 10% की सेविंग, वहीं ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं यहां पर बैंक ऑफर के तहत 5% का अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जा रहा है।

कंपनी ने फोन को दो वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट। Realme 6i के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12 हजार 999 रुपये है। इसके दूसरे वेरिएंट 6GB रैम और 64GB को 14 हजार 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 90.5 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Realme UI के साथ मौजूद है। स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G90T SoC प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में दमदार बैटरी
पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, 4G LTE, ब्लूटूथ v5।0, GPS/ A-GPS, Glonass और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो
रियलमी 6i के कैमरे की बात करें तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल (Megapixel) का प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल (8 Megapixel) का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल (2 Megapixel) पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल (2 Megapixel) का मैक्रो लेंस शामिल है। फोन में 16 मेगापिक्सल (16 Megapixel) का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है जिसमें AI ब्यूटी मोड और HDR सेल्फी मोड फीचर्स हैं।














