REET 2021 : 15 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन में बदलाव, हर संशोधन का शुल्क 300 रुपए

By: Ankur Sun, 07 Mar 2021 11:32:19

REET 2021 : 15 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन में बदलाव, हर संशोधन का शुल्क 300 रुपए

आने वाले दिनों में 25 अप्रैल को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 का आयोजन होना हैं। इसके लिए आवेदन किए जा चुके हैं। लेकिन आवेदन में संशोधन करना चाहते हैं तो 15 मार्च 2021 सायं 5 बजे तक का समय हैं जिसमें हर संशोधन के लिए 300 रुपए का शुल्क देना होगा। परीक्षा के लिए 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं। जिन अभ्यर्थियों ने ऐसे संशोधन के लिए पूर्व में आवेदन भेजे हैं, उनको निर्धारित प्रपत्र में पुनः आवेदन कर शुल्क जमा कराना होगा। निर्धारित आवेदन प्रपत्र एवं विवरण REET की अधिकृत वेबसाईट http://reetbser21.com व बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

रीट समन्यवक ने बताया कि अभ्यर्थियों को नि: शुल्क संशोधन का अवसर पूर्व में दिया गया लेकिन इसके बाद भी भाषा / विषय परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। ऐसे में केवल भाषा / विषय परिवर्तन करवाने के लिए अभ्यर्थियों को एक अंतिम अवसर सशुल्क ऑफ लाइन आवेदन के द्वारा दिया जा रहा है। इसके लिए प्रति संशोधन 300 रुपए का भुगतान coordinator REET के नाम पोस्टल ऑर्डर/ बैंक डिमांड ड्राफ्ट जमा करवा कर करना होगा।

अभ्यर्थियों को संशोधन के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ आवेदन शुल्क, REET परीक्षा 2021 के आवेदन पत्र की प्रति तथा संशोधन सम्बन्धित स्वयं द्वारा प्रमाणित दस्तावेजों के साथ दिनांक 15 मार्च 2021 सायं 5 बजे तक डाक द्वारा अथवा व्यक्तिशः REET कार्यालय में जमा कराना होगा। इस तिथि के बाद किसी प्रकार का आवेदन संशोधन के लिए स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

गौरतलब है कि REET 25 अप्रैल को दो पारियों में होगी। लेवल- वन और टू, यानी दोनों में 9 लाख 13 हजार 183 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं, सिर्फ लेवल- वन में 3 लाख 63 हजार 317 और लेवल-टू में 3 लाख 63 हजार 819 अभ्यर्थी ने आवेदन किया है। 25 अप्रैल को पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी। इसमें स्तर द्वितीय कक्षा 6 से 8 के लिए परीक्षा होगी। दूसरी पारी का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, इसमें स्तर प्रथम कक्षा 1 से 5 तक के लिए परीक्षा होगी।

ये भी पढ़े :

# Rajasthan News: जोधपुर के पीपाड़ में 12 मार्च को किसान महापंचायत, राकेश टिकैत करेंगे संबोधित

# जयपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार हुआ पैंथर, पोस्टमार्टम कर जलाया गया शव

# अगर आप भी इन 6 राज्यों से आ रहे हैं राजस्थान तो दिखानी होगी RTPCR निगेटिव रिपोर्ट

# जयपुर : 72 लाख वाली छोटी सी शराब दुकान के लिए लगी 510 करोड़ रुपए की बोली

# जयपुर : सरसों की फसल के बीच उगाई अवैध रूप से अफीम, किसान को गिरफ्तार कर 4110 पौधे जब्त

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com