प्रदेश में नकली शराब का गोरखधंधा जारी हैं और इसपर कारवाई करते हुए पुलिस ने पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर स्थित एक मुर्गी फार्म में नकली शराब की फैक्ट्री पर दबिश दी। पुलिस ने 48 पेटी, 200 लीटर तैयार शराब व देसी शराब ब्रांड के खाली पव्वे, ढक्कन, कैमिकल और अन्य सामान बरामद किया है। दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस उनके अन्य साथियों और सप्लाई करने की जगह के संबंध में पूछताछ कर रही है।
CIA-2 पुलिस ने बताया कि उन्हें इसराना के शाहपुर गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री चलने की सूचना मिली थी। CIA-2 से आबकारी पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार को शाहपुर स्थित बंद पड़े मुर्गी फार्म पर छापेमारी की। उस समय दो युवक पेटी में देसी शराब के पव्वे रखते मिले। युवकों ने अपना नाम UP शामली निवासी भूपेंद्र सिंह और सहारनपुर के तीतरो निवासी साहिल बताया। अब पुलिस युवकों से उनके अन्य साथियों और कम से व कहां सप्लाई के बारे में पूछताछ कर रही है।