अजमेर : ट्रेडमार्क का दुरुपयोग कर बेचे जा रहे थे कूलर, गिरफ्तार गोदाम मालिक से 1208 स्टीकर बरामद

By: Ankur Thu, 04 Mar 2021 6:48:41

अजमेर : ट्रेडमार्क का दुरुपयोग कर बेचे जा रहे थे कूलर, गिरफ्तार गोदाम मालिक से 1208 स्टीकर बरामद

अक्सर देखा जाता हैं कि कई बार व्यापारी फायदे के लिए जालसाजी करते हुए लोकल सामान पर किसी ब्रांड का नाम लगाकर बेचते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया अजमेर से जहां एक व्यापारी खैतान कम्पनी के स्टीकर लगाकर कूलर बच रहा था। इस मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए गोदाम से 715 कूलर व 1208 स्टीकर बरामद किए। मामले की जांच क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत को सौंपी गई है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में डीएसपी मुकेश सोनी, आदर्श नगर थाना प्रभारी हेमराज, एसआई भूरी सिंह, करतार, रघुनाथ, राजेश, रईसुदीन, हरिराम शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि परिवादी प्रेम प्रकाश अरोडा ने परिवाद दिया कि वह खैतान इण्डिया लिमिटेड ट्रेडमार्क का स्वामी हूं। इस ट्रेडमार्क का उपयोग करने का एकमात्र अधिकार उनकी कम्पनी को है। माधव एजेंसीज अजमेर के विजय निचानी की ओर से इस ट्रेडमार्क का दुरुपयोग कर अपने कूलर के ऊपर खेतान का स्टीकर चिपकाकर बेच रहे हैं। इस पर माधव एजेंसीज के गोदाम जे बी। पोल्ट्री फार्म बडगाव पहुचकर छापा मारा। गोदाम मालिक बलदेव नगर, वैशालीनगर निवासी विजय निचानी की मौजूदगी में चेक किया गया तो गोदाम में भारी मात्रा में खैतान ट्रेडमाकों के स्टीकर लगे विभिन्न मॉडल के 715 कूलर व 1208 स्टीकर मिले। इस पर कूलर, स्टीकर जब्त कर विजय निचानी को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़े :

# भीलवाड़ा : जेल के बाहर से फेंकी गई गांजे से भरी टेनिस बॉल, बंदी ने कपड़ों में छिपाई

# उदयपुर : गर्लफ्रेंड की चॉकलेट खाने की जिद ने युवक को बनाया चोर, हुआ गिरफ्तार

# अजमेर : आम आदमी पर पड़ी दोहरी मार, एक तो महंगा सिलेंडर ऊपर से नहीं मिली 114 करोड़ रुपए सब्सिडी

# श्रीगंगानगर : सिरफिरे प्रेमी ने युवती के होने वाले ससुराल वालों को भेजे गलत मैसेज, केस दर्ज, गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com