दुनिया की कुछ ऐसे हैरान कर देने वाले तथ्य जो डाल देंगे आपको हैरानी में
By: Kratika Maheshwari Mon, 02 Apr 2018 4:23:37
कई बार आपको ऐसा लगता होगा कि दुनिया कितनी अतरंग हैं। रोज नई चीजें और बातें देखने-सुनने को मिलती हैं। कई बातें तो ऐसी होती है जिनके बारे में हम नहीं जानते। और कई ऐसी होती है जो जानने के बाद भी विश्वास नहीं कर पाते। आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसे ही हैरान कर देने वाले तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानना शायद आपके लिए बहुत अचरज की बात हो। तो आइये जानते हैं उन बातों के बारे में।
* दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं होगी जहा कोई मच्छर ना हो लेकिन आपको बता दें कि दुनिया में एक ऐसा देश मौजूद है जहां एक मच्छर तक नहीं है। इस देश का नाम है आइसलैंड।
* आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जो लोग ज्यादा हंसते हैं उनके अंदर उतना ही ज्यादा दर्द सहन करने की क्षमता भी होती है।
* एक साइंटिफिक रिसर्च में यह सामने आया है कि लोग आप के बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं लेकिन बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।
* काश समय कुछ पलों के लिए पीछे चला जाए? अगर हाँ तो आपको बता दें कि आप दुनिया की उस 90% प्रतिशत आबादी में आते हैं जो कि ठीक यही सोच रखते हैं।
* आप को बता दें कि अगर कोई आपसे छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो जाता है तो इसका मतलब है कि उसे आप के साथ और प्यार की जरूरत है। यानि की वो व्यक्ति आपसे कुछ खास एक्स्पेक्टेशन रखता है।
* ये बात जानकर शायद आपको इतनी हैरानी ना हो लेकिन फिर भी बता दें कि महिलाएं अपनी पूरी जिंदगी का एक साल यह तय करने में लगा देती हैं कि आज क्या पहनें।
* यदि आप जागते हुए भी किसी का सपना देख रहे हैं तो इसका मतलब है या तो आप उन्हें मिस कर रहे हैं या फिर आप उनसे बेहद प्यार करते हैं और आपको उनके बारे में हर पल सोचना अच्छा लगता है।