नौकरी जाने पर अब टेंशन लेने की जरुरत नहीं, इस योजना के तहत मोदी सरकार आपके खाते में डालेगी पैसे!

By: Pinki Tue, 26 Nov 2019 1:36:23

नौकरी जाने पर अब टेंशन लेने की जरुरत नहीं, इस योजना के तहत मोदी सरकार आपके खाते में डालेगी पैसे!

अगर आपकी नौकरी किसी कारण से चली गई है तो आपको पैसे की किल्‍लत से नहीं गुजरना पड़ेगा। दरअसल, बीते साल मोदी सरकार ने 'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण' नाम से एक योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत किसी वजह से संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की नौकरी छूट जाती है तो केंद्र सरकार इस योजना के तहत आपको 24 महीने तक पैसे देगी। हाल ही में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने एक ट्वीट में बताया है, 'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना' के तहत आपकी नौकरी जाने पर सरकार आपको आर्थिक मदद देती है।

ईएसआईसी रोजगार की अनैच्छिक हानि या गैर-रोजगार चोट के कारण स्थायी अशक्तता के मामले में 24 माह की अवधि के लिए आपको मासिक नकद राशि का भुगतान करता है।

अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर किसको इस योजना का फायदा मिलेगा तो हम बताते है कि इस योजना का लाभ संगठित क्षेत्र के वही कर्मचारी उठा सकते हैं जो ईएसआईसी से बीमित हैं और दो साल से अधिक समय नौकरी कर चुके हों। इसके अलावा आधार और बैंक अकाउंट डाटा बेस से जुड़ा होना जरूरी है।

modi government,esi,launched,scheme,atal bimit vyakti kalyan yojana,person,unemployed,provides relief,news,news in hindi ,अटल बीमित व्यक्ति कल्याण, ईएसआई

जिन लोगों की नौकरी गलत आचरण या फिर किसी आपराधिक मामले की वजह से गई है वह लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते। अगर आप इस योजना का लाभ उठाया चाहते है तो आपको ।अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ESIC की बेवसाइट पर जाकर अटल बीमित व्‍यक्ति कल्‍याण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस योजना के बारे में विस्‍तार से जानकारी आप https://www.esic.nic.in/attachments/circularfile/93e904d2e3084d65fdf7793e9098d125.pdf लिंक पर क्‍लिक करके जान सकते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com