जम्मू-कश्मीर: शोपियां में एनकाउंटर, लश्कर के 3 आतंकी ढेर

By: Pinki Fri, 19 Feb 2021 09:45:44

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में एनकाउंटर,  लश्कर के 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गुरुवार देर रात से भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे जाने की खबर है। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। सभी आतंकियों के मारे जाने के बाद भी सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कश्मीर के IG विजय कुमार ने बताया कि शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। कश्मीर जोन पुलिस ने दोनों एनकाउटंर की जानकारी देते हुए बताया कि शोपियां में मुठभेड़ वाली जगह से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। वहीं, बडगाम में आतंकियों से मुकाबले के दौरान SPO मोहम्मद अल्ताफ शहीद हो गए। ऑपरेशन में सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल मंजूर अहमद घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी शोपियां में एक घर में छुपे हुए हैं और किसी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्‍थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक टीम तैयार की और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से आत्‍मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज से अंदाजा लग गया था कि घर के अंदर तीन से चार आतंकी छुपे हो सकते हैं। कई घंटों तक दोनों ओर से चली फायरिंग के बाद आखिरकार तीन आतंकी मारे गए। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।

ये भी पढ़े :

# Mars Perseverance Rover: मंगल की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड हुआ NASA का रोवर, लाल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं पर करेगा खोज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com