कोटावासियों के लिए बुरी खबर, सोमवार को नहीं मिलेगा आधे शहर को पानी

By: Ankur Sun, 17 Jan 2021 7:22:58

कोटावासियों के लिए बुरी खबर, सोमवार को नहीं मिलेगा आधे शहर को पानी

कोटा शहर में जलदाय विभाग द्वारा एडीबी पंप हाउस पर पाइप लाइन का वॉल्व बदलने और मेंटीनेंस काम के चलते 12 घंटे का शटडाउन रखा जाना हैं। इसकी वजह से सोमवार को कोटा शहर की करीब 7 दर्जन कॉलोनियों में पानी की सप्लायी नहीं होगी। इसके चलते शहर के करीब आधे हिस्से में जलापूर्ति नहीं होगी। ​विभाग की ओर से लोगों से आवश्यक मात्रा में पानी स्टोर करने की अपील की है। मंगलवार सुबह से पानी की सप्लाई सुचारू होगी।

इन इलाकों में नही आएगा पानी

जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि वितरण उपखण्ड प्रथम में आने वाला क्षेत्र नया कोटा शहर के दादाबाड़ी, बसन्त विहार, महावीर नगर एवं महावीर नगर विस्तार योजना, गणेश तालाब, शिवपुरा, किशोरपुरा, दशहरा मैदान, केशवपुरा, स्वामी विवेकानंद नगर (आरएचबी) विवेकानंद, श्रीनाथपुरम, यूआईटी कॉलोनी-गणेश नगर, टैगोर नगर, आरकेपुरम, बॉम्बे योजना, आरके पुरम एबीसी, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, जीएडी कॉलोनी, दुर्गा बस्ती, साजीदेहड़ा, वक्फ नगर, सीएडी कॉलोनी, जवाहर नगर डिस्ट्रिक्ट सेन्टर में जलापूर्ति बाधित रहेगी।

इसके अलावा, वितरण उपखण्ड द्वितीय में आने वाले क्षेत्र विज्ञान नगर सेक्टर 1 से 7, संजय नगर, उड़िया बस्ती, गणेश बस्ती, छावनी, रामचन्द्रपुरा, तलवण्ड़ी, इन्द्राविहार में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

वहीं, वितरण उपखण्ड तृतीय में आने वाले क्षेत्र कंसुआ, श्रीरामनगर, डीसीएम क्षेत्र, पावर हाउस कॉलोनी, इन्द्रागांधी नगर, प्रेमनगर प्रथम/द्वितीय/तृतीय, गोविन्दनगर, सूर्यनगर, प्रेमनगर अफोर्डेबल, कंसुआ अफोर्डेबल हाऊसिंग योजना, महावीर नगर प्रथम व तृतीय, अनन्तपुरा, कोली पाड़ा, गोबरिया बावड़ी, आईपीआईए, इन्द्रा गांधी कॉलोनी विज्ञान नगर, रंगबाड़ी योजना, वीरसावरकर नगर, हरिओम नगर, यूआईटी कॉलोनी- बालाजी नगर, सुभाष नगर, विनोबा भावे नगर, आरोग्य नगर, राजीव गांधी नगर, पण्डित दीनदयाल नगर, ट्रान्सपोर्ट नगर, विश्वकर्मा नगर, रंगबाड़ी गांव, रंगबाड़ी योजना में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

वितरण उपखण्ड चतुर्थ के चारदीवारी क्षेत्र कैथूनीपोल, पाटनपोल, मोखापाड़ा, श्रीपुरा, घंटाघर, चन्द्रघटा, रामपुरा, जवाहर नगर, शक्तिनगर, प्रतापनगर शास्त्रीनगर, सीएडी कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र, घोड़ा बस्ती एवं राजेन्द्र विहार आदि प्रभावित रहेंगे।

वितरण उपखण्ड पंचम में आने वाले क्षेत्र पुराने कोटा शहर के शोपिंग सेन्टर, छावनी-रामचन्द्रपुरा, कोटड़ी-गोवर्धनपुरा, बल्लभबाड़ी, बल्लभ नगर, गुमानपुरा, गायत्री विहार, बजरंग नगर, साजीदेहड़ा, आपीएस कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी में पानी नहीं आएगा।

ये भी पढ़े :

# धौलपुर : बेखौफ हुए अपराधी, बाइक पर आए 15 बदमाशों ने दिनदहाड़े की फायरिंग और लूट

# श्रीगंगानगर : बच्ची के साथ हौद में कूदी मां, महिला की मौत लेकिन मासूम नहीं डूबी

# भरतपुर : घर में हो गई चोरी और सोते रह गए लोग, लाखों की ज्वैलरी और 55 हजार रुपए साफ़

# जयपुर : हाईवे पर चलें जरा संभलकर, कोहरे के कारण भिड़ी 10 गाड़ियां, लगा 4 किमी लंबा जाम

# कोटा : सिर्फ 32 सेकंड में महिला ने दुकान से पार किया तेल का टिन, CCTV में कैद हुई वारदात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com