दहेज़ हत्या : ये कैसा पैसों का लालच, सास और पति के उकसाने पर बहू ने दी जहर खाकर अपनी जान

By: Ankur Fri, 23 Oct 2020 1:31:56

दहेज़ हत्या : ये कैसा पैसों का लालच, सास और पति के उकसाने पर बहू ने दी जहर खाकर अपनी जान

भारतीय कानून में दहेज़ का लेनदेन कानून जुर्म हैं। लेकिन समाज में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो दहेज़ के लिए बहू को सताते हैं। इसका एक मामला सामने आया राजस्थान के जोधपुर से जहां बहू संगीता ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। इस मामले में शेरगढ़ थाना पुलिस ने मृतका की सास को भी गिरफ्तार कर लिया है। वृत्ताधिकारी पुलिस राजूराम चौधरी ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में केतु हामा निवासी 57 वर्षीय सुआ देवी पत्नी बाबूराम मेघवाल को भी गिरफ्तार करके गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने के आदेश दिए गए हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद जेल भिजवाया जाएगा।

आरोपी महिला ने मृतका को जहर खाने के लिए उकसाया था कि यदि मर जाएगी तो दूसरी लेकर आ जाएंगे। इससे पूर्व मृतका के पति केवलराम मेघवाल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। गौरतलब है कि रामनगर निवासी बाबूलाल पुत्र उम्मेदाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी पुत्री संगीता का विवाह करीब 8 माह पूर्व केतु निवासी केवलराम पुत्र बाबूराम मेघवाल के साथ किया था। शादी के पश्चात उनका पति केवलराम, देवर सुखाराम व नैनाराम, सास सुआ देवी दहेज कम देने को लेकर उसे तंग व परेशान मारपीट करते थे।

10 सितंबर की रात्रि करीब 9 बजे उनके घर पर पत्नी को फोन कर बताया कि उनके पति इन सभी ने उनकी रखड़ी व मंगलसूत्र बेच दिए हैं। फिर उनका फोन बंद हो गया। 11 सितंबर को दिन में करीब 1 बजे उनकी पत्नी के पास पुत्री के देवर नैनाराम का फोन आया कि आपकी पुत्री ने जहर खा लिया है। वह मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में भर्ती है। उसी दिन शाम को 4 बजे हॉस्पिटल गए। पुत्री 2 दिन हॉस्पिटल में भर्ती रही। 14 सितंबर को रात्रि करीब 1 बजे उसकी मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : पुलिस के इशारे पर भी नहीं रूका ट्रक, कांस्टेबल को कुचलकर मारा, ट्रक छोड़ भागा ड्राईवर

# अजमेर : 2 घंटे की मशक्कत के बाद पटाखों की दुकान में लगी आग पर पाया गया काबू, धमाकों से गूंजता रहा इलाका

# जयपुर : कब थमेगा यह अत्याचार, पड़ोसी ने किया नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास

# बिहार में मोदी की पहली चुनावी रैली, बोले- 370 पलटने की बात करने वाले किस मुंह से मांग रहे वोट

# किसान आंदोलन के चलते पंजाब एवं हरियाणा में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों पर लगा ब्रेक, 4 नवंबर तक रद्द

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com