बीते दिन हुए मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से हराया था। दिल्ली की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए गए लेकिन मुंबई ने 19.4 ओवर में इस लक्ष्य को भेद दिया और जीत पाकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। दिल्ली को हार तो मिली ही हैं लेकिन इसी के साथ दिल्ली के लिए ऋषभ पंत को लेकर बुरी खबर भी हैं जिसकी जानकारी खुद कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुकाबले के बाद दी।
ऋषभ पंत की चोट के बारे में अय्यर ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि ऋषभ कब वापसी करेगा। मैंने डॉक्टर से बात की और उन्होंने कहा कि वह एक हफ्ते तक आराम करेगा।’ राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले के दौरान पंत को चलने में दिक्कत हो रही थी। कागिसो रबाडा की गेंद पर आरोन का कैच लेने के बाद वह लंगड़ाकर चलते देखे गए। इससे पहले विकेट पर दौड़ में भी उन्हें समस्या हो रही थी।
IPL मुकाबले में मुंबई से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अय्यर ने कहा, ‘हम 10 से 15 रन कम रह गए। अगर यह लक्ष्य 175 रन का होता तो यह काफी अलग होता। मार्कस स्टोइनिस जब रन आउट हुआ, हम वहीं चूक गए। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। हमें अपने क्षेत्ररक्षण पर भी काम करने की जरूरत है। उन्होंने हमें पछाड़ दिया।’ अय्यर ने कहा,‘हमें अगले मैच से पहले अपनी मानसिकता पर काम करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमारे लिए अहम होगा कि हम चीजों को हल्के में नहीं लें। हमें कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है।’