IPL 2020 : हार को लेकर धोनी के फैसलों और खेलने के तरीकों पर उठे सवाल

By: Ankur Wed, 23 Sept 2020 08:44:04

IPL 2020 : हार को लेकर धोनी के फैसलों और खेलने के तरीकों पर उठे सवाल

बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने करारी हार दी। यह मुकाबला शारजाह में खेला गया था। टॉस जीतकर धोनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स ने 216 रन बनाकर खुद को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया। सुपर किंग्स इस लक्ष्य को भेदने में नाकाम रही और 16 रन से हार का स्वाद चखना पड़ा। इस हार का जिम्मेदार धोनी ने अपने स्पिनर्स को ठहराया हैं लेकिन वहीँ हार को लेकर धोनी के फैसलों और खेलने के तरीकों पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

दरअसल अहम मुकाबले में जब टीम को रनों की दरकार थी और तेजी से रन बनाने थे, तब धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने खुद से पहले सैम करन, केदार जाधव और ऋतुराज गायकवाड़ को बल्लेबाजी के लिए भेजा। इतना ही नहीं जब सीएसके को करीब 17 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाने थे और एक छोर पर फाफ डुप्लेसिस तेजी से रन बटोर रहे थे, तब धोनी बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे।

इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धोनी और फाफ के बीच छठे विकेट के लिए 31 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी हुई। इसमें डुप्लेसिस ने 19 गेंदों में 55 रन तो धोनी ने 12 गेंदों में सिर्फ नौ रन बनाए। इतना ही नहीं जब टीम को तेजी से रन बनाने की आवश्यकता थी, तब धोनी सिर्फ एक-एक रन ले रहे थे, यही कारण था कि उन्होंने अपनी पहली बाउंड्री लगाने में 14 गेंदों का इंतजार किया।

धोनी ने अपनी इस धीमी पारी के ऊपर तो कुछ नहीं बोला लेकिन खुद के सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए 14 दिनों के पृथकवास को जिम्मेदार बताया। धोनी ने मैच के बाद कहा, '14 दिन तक पृथकवास पर रहने का खराब प्रभाव पड़ा है।' उन्होंने कहा, ‘मैंने लंबे समय से बल्लेबाजी नहीं की है। इसके अलावा 14 दिन के पृथकवास से भी मदद नहीं मिली। मैं सैम को मौका देकर कुछ नई चीजें भी आजमाना चाहता था। फाफ ने आखिर में अच्छी पारी खेली।’

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : हार से आहत हुए धोनी ने स्पिनरों को ठहराया इसके लिए जिम्मेदार!

# IPL 2020 : सुपरकिंग्स को मात देकर रॉयल्स ने दिखाया अपना दम, ये चार रहें जीत के नायक

# IPL 2020 / राजस्थान ने चेन्नई को 16 रन से हराया, सैमसन और तेवतिया जीत के हीरो

# CSK vs RR : टॉस जीतकर धोनी ने लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला, कोरोना से उबरे रितुराज को मिला मौका

# IPL 2020 : बीस करोड़ से ज्यादा दर्शकों के साथ पहले मैच ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com