एनजीओ ग्रीनपिस ने जारी की रिपोर्ट, विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में नई दिल्ली सबसे ऊपर

By: Priyanka Maheshwari Tue, 05 Mar 2019 09:35:57

एनजीओ ग्रीनपिस ने जारी की रिपोर्ट, विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में नई दिल्ली सबसे ऊपर

देश की राजधानी नई दिल्ली को पर्यवरण को बचाने के लिए काम करने वाली एनजीओ ग्रीनपिस ने भारत का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया है। एनजीओ ग्रीनपीस ने दुनिया के 62 प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है जिनमें दिल्ली सबसे ऊपर है। एनजीओ का यह आकलन 2018 के पर्यावरण के मुताबिक है। एनजीओ ने कहा, ''आइक्यूएअर, एअरविजुअल, एअर क्वालिटी मैप के जरिए हम इसमें शामिल सभी जगहों की वायु गुणवत्ता के बारे में पता लगा सकते हैं। जिसके बाद सभी जगहों की वायु गुणवत्ता की रीडिंग को एक जगह पर लिया जा सकता है।''

एनजीओ की यह रिपोर्ट दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों के ऑनलाइन इंटरएक्टिव डिस्प्ले के साथ 2018 में कई क्षेत्रों और उप-क्षेत्रों में वायु-गुणवत्ता और काम करने की जरूरत को लेकर आंकी गई है। हालांकि, एनजीओ आधिकारिक तौर पर आंकड़ा आज जारी करेगी। एनजीओ ने बताया कि रिपोर्ट 2018 में एअरविजुअल प्लेटफार्म के जरिए जमा किए गए पीएम 2.5 डाटा की वायु गुणवत्ता को मापती है। इस रिपोर्ट में प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान का भी अनुमान लगाया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com