दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना को हराया, अस्पताल से मिली छुट्टी

By: Pinki Fri, 26 June 2020 7:28:43

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना को हराया, अस्पताल से मिली छुट्टी

दिल्ली में कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, राजधानी में अब तक 73,780 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि महामारी से 2,429 लोगों की जान भी चली गई है। महामारी की चपेट में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी आ गए थे जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी तबियत में अब सुधार है और कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें मैक्स हॉस्पिटल से छुट्टी भी दे दी है। केंद्रीय दिशा-निर्देशों के चलते उन्हें अब घर में सात दिनों तक होम क्वारंटाइन के नियमों का पालन करना होगा।

बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की तबीयत 16 जून को बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके अगले दिन यानी 17 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सत्येंद्र जैन में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया, जहां उनकी तबीयत और बिगड़ गई। मैक्स हॉस्पिटल में 55 वर्षीय सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी दी गई. जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार आने लगा और उनका बुखार भी उतर गया. फिलहाल अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है और कोरोना को हरा कर अपने घर को लौट गए है।

delhi,coronavirus,arvind kejriwal,satyendra jain,corona report negative,news ,दिल्ली,कोरोना वायरस,सत्येन्द्र जैन,अरविंद केजरीवाल

बता दे, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि इस मामले में अच्छी बात यह है कि उनके अंदर कोरोना संक्रमण का स्तर अभी व्यापक नहीं है, बल्कि निम्न स्तर का है। इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई है कि उनके ऑफिस के बाकी स्टाफ की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 4,90,401 हो गए हैं। इसमें से 1,89,463 सक्रिय मामले हैं जबकि 2,85,637 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देशभर में इस बीमारी से अब तक 15 हजार 301 मरीजों की मौत हो गई है। बीते 24 घंटों में ही कोरोना वायरस के 17 हजार 296 नए मामले सामने आए हैं और 407 मौतें हुई हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com