दिल्ली: कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं, मेट्रो रोकी गई

By: Pinki Fri, 21 June 2019 09:52:41

दिल्ली: कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं, मेट्रो रोकी गई

कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास शाहीन बाग में फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगी है। सेफ्टी के लिए दमकल ने यहां मैट्रो को रुकवा दिया है। आग सुबह 5:30 बजे लगी थी और इसे बुझाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा है। दमकल की 17 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश की।

fire broke out,fire broke out in furniture market,furniture market fire,shaheen bagh,kalindi kunj,metro station,delhi metro rail corporation,botanical garden metro,delhi news,news,news in hindi ,कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन,र्नीचर मार्केट में भीषण आग,दिल्ली

दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा, आग सुबह करीब 5:30 बजे लगी। इस मौके पर करीब 17 दमकल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। फिलहाल दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक अभी तक इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने पर अपडेट दिया है। आग की उठती लपटों को देखते हुए एहतियातन कालिंदी कुंज से बॉटेनिकल गार्डन के बीच चलने वाली मेट्रो (मेजेंटा लाइन) को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है। आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही इसे दोबारा शुरू किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्वीट किया है कि बोटैनिकल गार्डेन से मजेंटा लाइन यूज करने वाले यात्री ब्लू लाइन का इस्तेमाल करें।

fire broke out,fire broke out in furniture market,furniture market fire,shaheen bagh,kalindi kunj,metro station,delhi metro rail corporation,botanical garden metro,delhi news,news,news in hindi ,कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन,र्नीचर मार्केट में भीषण आग,दिल्ली

पुलिस ने इस मार्केट को हटाने के लिए कई बार एमसीडी को पत्र लिखे लेकिन ये अवैध मार्किट नहीं हटाया गया। अभी मेट्रो करीब डेढ़ घंटे और बन्द रहेगा। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। करीब 15 दुकान जल गईं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com