दिल्ली : CM केजरीवाल की अपील- 'जश्न में पटाखे न जलाएं'

By: Pinki Tue, 11 Feb 2020 09:08:21

दिल्ली : CM केजरीवाल की अपील- 'जश्न में पटाखे न जलाएं'

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच देखा जा रहा है। मतदान पश्चात आए सभी एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) को दोबारा दिल्ली की सत्ता मिलने की संभावना जताई गई है। ज्यादातर सर्वे एजेंसियों का अनुमान है कि 70 सीटों वाले विधानसभा में AAP 55 या इससे ज्यादा सीटें जीत सकती है। एक्जिट पोल देखकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सोमवार को अपील की कि कोई भी कार्यकर्ता जीत के जश्न में पटाखे न जलाए।

बता दे, दिल्ली विधानसभा के लिए शनिवार को मतदान हुआ था। मतदान के बाद 593 पुरुष उम्मीदवारों और 79 महिला प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर ईवीएम में कैद हो गई। मतदान के करीब 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की कि अंतिम मतदान प्रतिशत 62.59 रहा, जो 2015 की तुलना में पांच फीसद कम है। गौरतलब है कि 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्जी की थी। वहीं बीजेपी को महज तीन सीटों पर सिमट कर रह गई थी। जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं सका था। अगर इस बार AAP की जीत होती है तो यह हैट्रिक होगी। अरविंद केजरीवाल पहली बार 2013 में 49 दिनों के लिए और दूसरी बार 2015 में पूरे 5 साल सरकार चला चुके हैं।

delhi election result,delhi assembly election result,delhi election result 2020,arvind kejriwal,delhi news,news ,सीएम अरविंद केजरीवाल

आपको बता दे, दिल्ली के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है। रुझानों के हिसाब से AAP की सरकार बनना तय है और अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनते दिख रहे हैं। जीत के बाद सेल‍ेब्रेशन की भी तैयारी हो गई है। रोड शो करने के ल‍िए एक ओपन जीप भी सजा दी गई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com