प्लाज्मा थेरेपी से हो सकेगा गंभीर कोरोना मरीजों का इलाज, डीसीजीआई ने दी मंजूरी

By: Pinki Wed, 01 July 2020 3:35:25

प्लाज्मा थेरेपी से हो सकेगा गंभीर कोरोना मरीजों का इलाज, डीसीजीआई ने दी मंजूरी

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख के करीब पहुंच गई है। कोरोना के इलाज के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन नहीं है। इस बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने गंभीर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी को मंजूरी दी है। डीसीजीआई के मुताबिक अब ऐसे कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज भी प्लाज्मा थेरेपी से किया जा सकेगा, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है और जिनकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा है।

ऐसे काम करती है प्लाज्मा थेरेपी

प्लाज्मा थेरेपी में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों के शरीर से लिए गए प्लाज्मा को कोरोना के एक्टिव मरीजों के शरीर में डाला जाता है। जिससे उस मरीज के शरीर में कोरोना से लड़ने की एंटीबॉडी बन जाती है। दिल्ली के कई अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल जारी है। अस्पतालों ने अपने ट्रायल में इस थेरेपी को मरीजों पर काफी असरदार बताया है। बता दें कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल सिर्फ भारत में ही नहीं हो रहा है, बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों में भी इस थेरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत के अलावा अमेरिका, स्पेन, दक्षिण कोरिया, इटली, टर्की और चीन समेत कई देशों में इसका इस्तेमाल हो रहा है।

बता दे, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 85 हजार 792 हो गई है। मंगलवार को 18 हजार 256 मामले सामने आए। वहीं, 12 हजार 565 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 506 लोगों की संक्रमण से जान गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 18 हजार 653 मामले सामने आए। वहीं, 507 लोगों की मौत हुई। इसके बाद देश में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 5 लाख 85 हजार 493 हो गई है। इनमें से 2 लाख 20 हजार 114 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 3 लाख 47 हजार 979 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 हजार 400 लोगों की मौत हो चुकी है। इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बुधवार को बताया कि 30 जून को देश में 2 लाख 17 हजार 931 टेस्ट किए गए। इसके साथ अब तक 88 लाख 26 हजार 585 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com