सांसद मीणा के साथ दिल्ली दर्शन को रवाना हुई उदयपुर जिले के सरकारी स्कूल की बेटियां
By: Priyanka Maheshwari Sun, 18 Mar 2018 9:43:59
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाआें‘ योजना के तहत उदयपुर जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 63 मेधावी बालिकाएं उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा के साथ रविवार की शाम रेल से दिल्ली दर्शन के लिए रवाना हुई।
रवानगी के समय जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, राजस्थान सिंधी अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी, समाजसेवी भंवर सिंह पंवार, जिला कलेक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, आरटीओ मन्नालाल रावत, डीईओ नरेश डांगी, प्रधानाचार्या उर्मिला त्रिवेदी, गौरी जामरानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बालिकाओं के अभिभावकगण, शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य मौजूद थे।
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान संसद भवन, राष्ट्रपति भवन के साथ दिल्ली दर्शन एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने एवं हवाई यात्रा को लेकर छात्राएं काफी उत्साहित दिखी। इनमें सुदूर अंचल में रहने वाली कई बालिकाओं के लिए ट्रेन का सफर भी पहला मौका था।
जिला कलेक्टर ने दी बेटियों को बधाई
इस अवसर पर जिला कलेक्टर छात्राओं से मिलने रेल की बोगी में पहुँचे और उन्हें इस यात्रा के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की । कलेक्टर ने बेटियों को पूर्ण मेहनत और लगन के साथ अव्व्वल रहने को प्रेरित किया।