तमिलनाडु के तट से टकराया 'गाजा', कई इलाकों में भूस्खलन, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, अगले 6 घंटों में कमजोर पड़ सकता है तूफान
By: Priyanka Maheshwari Fri, 16 Nov 2018 08:03:50
चक्रवाती तूफान गाजा शुक्रवार की रात 1 बजकर 40 मिनट पर तमिलनाडु के तट से टकरा गया है। इस तूफान ने तमिलनाडु के नागापट्टिनम के करीब लैंडफॉल किया। लैंडफॉल के दौरान हवा की रफ्तार करीब 90-100 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई। जिन इलाकों से तूफान के गुजरने की आशका है वहां शुक्रवार को स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया गया है। राज्य सरकार ने जानकारी दी कि सुरक्षा के मद्देनजर 76,000 लोगों को उनके घरों से निकालकर रिलीफ सेंटरों में रखा गया है। सरकार ने निजी कंपनियों को सलाह दी है कि वह अपने कर्मचारियों को जल्दी छुट्टी दे दें, ताकि वह अपने घरों तक जल्दी पहुंच सकें।
चक्रवात से जिन जिलों के प्रभावित होने की संभावना है वहां पर फिलहाल जोरदार बारिश हो रही है। नागपट्टनम जिले में अब तक 1313 लोगों को राहत केंद्रों में भेजा गया और निचले इलाके में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तटरक्षक बल ने बचाव और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। तटरक्षक बल के आठ पोत और दो डोर्नियर विमान 9 नवंबर से ही मुस्तैद हैं। इसके साथ ही स्थानीय भाषाओं में एडवाइजरी और चेतावनी जारी की गई है।
तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के मत्स्य अधिकारियों से मछली पकड़ने की सभी नौकाओं की गिनती करने को कहा गया है। मंत्रालय ने कहा है कि हाल में ओखी, लुबान और तितली चक्रवात से जानमाल के नुकसान को रोकने में मिली सफलता और उससे मिले सबक के तौर पर तटरक्षकों द्वारा ये सभी उपाय किए गए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान गाजा नागपट्टनम और वेदारनियम के बीच पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम तटों को पार करता हुआ आगे बढ़ रहा है। ये तूफान पश्चिम की ओर आगे बढ़ेगा और फिर अगले 6 घंटों में धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगेगा।
The eye of #GajaCyclone is now making a landfall. It will take 1 hour for it to fully cross from sea to land. The intensity of the wind will be less when the eye of cyclone falls on land and it will increase again gradually: Chennai MeT department pic.twitter.com/aBzyndFL9f
— ANI (@ANI) November 15, 2018
The #GajaCyclone over southwest Bay of Bengal moved further west-southwestwards & crossed Tamil Nadu & Puducherry coast between Nagapattinam & Vedaranyam during 0030 to 0230 hours IST today, 16th November: India Meteorological Department
— ANI (@ANI) November 15, 2018