कोटा : पुलिस ने किया 5 बदमाशों को गिरफ्तार, चोरी के सोने को बैंक में रख उठाया लोन

By: Ankur Sat, 13 Feb 2021 12:56:17

कोटा : पुलिस ने किया 5 बदमाशों को गिरफ्तार, चोरी के सोने को बैंक में रख उठाया लोन

हर चोर सामान की चोरी कर उसे बेचने की कोशिश करता हैं। लेकिन कोटा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां चोरों ने चोरी के सोने को बेचने की बजाय लोन ले लिया और ऐश करने लगे हैं। इस मामले में पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गोल्ड लोन कंपनियों के कर्मचारियों की संलिप्तता पाए जाने पर कर्मचारियों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई होगी। सीआई मुनिन्द्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास निवासरत लोगों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरे, टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन और गोपनीय सूचनाएं एकत्रित करके विक्रम सिंह उर्फ विक्की (25) पुत्र सौभाग सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी को गिरफ्तार किया। जिसने आधा दर्जन से अधिक वारदातों को करना स्वीकार किया है। यह चोरियां मौज मस्ती करने के लिए अधिक धन की आवश्यकता होने पर की गई।

बदमाश ने यह माल मोनू झा उर्फ बिट्टू पुत्र अभिराम झां, निवासी गली नंबर 17 सरस्वती कॉलोनी, देशराज उर्फ मुन्ना (30) पुत्र इंद्र प्रकाश, निवासी गली नंबर 13 पूनम कॉलोनी, हनी (18) पुत्र सत्तू उर्फ सतपाल निवासी मस्जिद गली सब्जी मंडी स्टेशन और बाबू उर्फ रोहित (34) पुत्र शंकरलाल निवासी गली नंबर 12 नई बस्ती सोगरिया को बेचा। उक्त चारों ने यह माल आईआईएफएल गोल्ड लोन मणिपुरम गोल्ड लोन भीमगंजमंडी को गिरवी रखा है। विक्रम सिंह उर्फ विक्की व देशराज उर्फ मुन्ना पर 6 मुकदमे दर्ज है। मोनू झा उर्फ बिट्टू पर तीन मुकदमे और बाबू उर्फ रोहित पर आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा रेलवे कॉलोनी थाने में दर्ज हैं।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : हवाई यात्रा करना पड़ेगा महंगा, प्रति टिकट बढ़ाए 1500 से 3500 रुपए

# जयपुर को पछाड़ कोटा में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, शुक्रवार को मिले 12 नए संक्रमित

# पाली : नकली सोने के बिस्किट थमा महिलाओं से जेवर व नकदी की ठगी

# ये कैसी अमानवीयता : गड्‌डे में मिला नवजात का शव, लिपटा था रुई और अखबार में

# बीकानेर : लापरवाही ने छीनी मासूमों की जान, चूहे मारने की दवा खाने से नन्हें भाई बहन की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com