घर के आगे कुत्ता टहलाना पड़ा महंगा, डॉक्टर ने पत्थर मारकर लड़की की नाक तोड़ी
By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 June 2018 12:09:20
लखनऊ के अलीगंज में कृषि विभाग के सेवानिवृत्त निदेशक डॉ. मुकेश गौतम की बेटी भव्या अपने कुत्ते को टहलाने के लिए बाहर निकली थी। वो डॉ. ओझा के घर के आगे कुत्ता टहला रही थी, जिस पर गुस्साये डॉ. ओझा ने भव्या को पत्थर मार दिया, जो कि नाक पर लगा और वह लहूलुहान हो गई। डॉ. ओझा को घर के आगे कुत्ता टहलाने पर आपत्ति थी।
पीड़िता के पिता ने डॉ. एसबी ओझा व उनकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। डॉ. ओझा ने घर के पास कुत्ता टहलाने पर आपत्ति जताई थी। डॉ. गौतम ने बताया कि भव्या की नाक में गहरी चोट आई है।
चिकित्सकों ने उसकी सर्जरी की बात कही है, जिसके लिए वह उसे दिल्ली ले गए हैं। उनका कहना है कि बेटी को योग की पढाई करने थाईलैंड जाना था लेकिन डॉ. एसबी ओझा ने मामूली सी बात पर उसे पत्थर मारकर जिंदगी चौपट कर दी।