अपने क्रिकेट कैरियर कभी भी जीरो पर आउट नहीं हुए ये क्रिकेटर्स

By: Ankur Sat, 21 July 2018 09:50:27

अपने क्रिकेट कैरियर कभी भी जीरो पर आउट नहीं हुए ये क्रिकेटर्स

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता हैं, जिसमें कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। फिर चाहे वह कोई महान खिलाडी हो या कोई अच्छी टीम। कई बार सचिन तेंदुलकर भी जीरो पर आउट हुए हैं। लेकिन क्रिकेट इतिहास में ऐसे भी कई खिलाड़ी हुए हैं जो अपने कैरियर में शून्य पर आउट हुए ही नहीं है। आज हम आपको उन्हीं बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी भी जीरो पर आउट नहीं हुए।

cricketers,never out on zero,news,cricket,cricket updates ,जैक्स रोडलफ, केप्लर वेसेल्स, यशपाल शर्मा, शमीउल्लाह शेनावारी , ब्रैंडन पॉल नेश,क्रिकेट

* जैक्स रोडलफ

जैक्स रोडलफ साउथ अफ्रीका के काफी बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 45 वनडे में 1174 रन हासिल किया। इनमें 7 अर्धशतक बनाए हैं। वनडे में इनके सर्वोत्तम स्कोर की बात करें तो इनका सर्वोत्तम स्कोर 81 रन रहा है। जैक्स रोडलफ एक ऐसे बल्लेबाज हैंं जो अपने क्रिकेट करियर में शून्य पर कभी आउट नहीं हुए।

cricketers,never out on zero,news,cricket,cricket updates ,जैक्स रोडलफ, केप्लर वेसेल्स, यशपाल शर्मा, शमीउल्लाह शेनावारी , ब्रैंडन पॉल नेश,क्रिकेट

* केप्लर वेसेल्स

केपलर वेसेल्स ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों की तरफ से मैच खेला है। इनके 10 साल के करियर में उन्होंने 109 वनडे मैच खेला जिनमें केप्लर वेसेल्स ने 26 अर्धशतक और एक शतक के साथ 3367 रन बनाए। वनडे मैच में इनका सर्वोच्च स्कोर 107 रन रहा है। बता दें कि केप्लर वेसेल्स भी एक कैसे खिलाड़ी हैं जो अपने क्रिकेट करियर में जीरो पर आउट नहीं हुए।

cricketers,never out on zero,news,cricket,cricket updates ,जैक्स रोडलफ, केप्लर वेसेल्स, यशपाल शर्मा, शमीउल्लाह शेनावारी , ब्रैंडन पॉल नेश,क्रिकेट

* यशपाल शर्मा

भारत के इस पूर्व बल्लेबाज का नाम भी शून्य पर आउट नहीं होने वाले बल्लेबाजों में शामिल है। अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने 42 वनडे मैच खेला जिसमें 833 रन का स्कोर खड़ा किया। वनडे मैच में उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन का है जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक भी अपने नाम किए। वनडे मैच के दौरान यशपाल शर्मा शुन्य पर कभी आउट नहीं हुए।

cricketers,never out on zero,news,cricket,cricket updates ,जैक्स रोडलफ, केप्लर वेसेल्स, यशपाल शर्मा, शमीउल्लाह शेनावारी , ब्रैंडन पॉल नेश,क्रिकेट

* शमीउल्लाह शेनावारी

शमीउल्ला शेनावारी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका नाम क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों में आज भी काफी बड़ा है। अपने क्रिकेट करियर के दौरान शेनावारी कभी शून्य पर आउट नहीं हुए। शमीउल्लाह शेनावारी ने अपने 69 मैचों के दौरान 1578 रन का स्कोर बनाया। 7 बार ऐसा हुआ जब ये नाबाद रहे। इनका वनडे में सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा जिसमें शेनावारी ने 11 अर्धशतक अपने नाम किया।

cricketers,never out on zero,news,cricket,cricket updates ,जैक्स रोडलफ, केप्लर वेसेल्स, यशपाल शर्मा, शमीउल्लाह शेनावारी , ब्रैंडन पॉल नेश,क्रिकेट

* ब्रैंडन पॉल नेश

ब्रैंडन पॉल नेश वेस्टइंडीज के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। साल 2008 से लेकर 2011 तक उन्होंने 30 मैच खेला जिनमे 9 वनडे और 21 टेस्ट मैच खेले। इन मैचों की 40 पारियों में ब्रैंडन पॉल ने कुल 1207 रन अपने नाम किया। बता दें कि ब्रैंडन का नाम भी कभी शून्य पर आउट नहीं होने वाले खिलाड़ियों कि लिस्ट में शामिल है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com