सीकर : शुरू हुई वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की तैयारियां, मार्च में लगेगा 50 से ज्यादा उम्र वालों को टीका

By: Ankur Thu, 25 Feb 2021 12:58:54

सीकर : शुरू हुई वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की तैयारियां, मार्च में लगेगा 50 से ज्यादा उम्र वालों को टीका

देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत विभिन्न चरणों में टीके लगाए जा रहे हैं। इसमें अब तीसरे चरण की शुरुआत मार्च से होने जा रही हैं जिसमें 50 साल तक के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। बुधवार को कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जिला स्तर से हुई वीडियो कान्फ्रेंस में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को तीसरे चरण के लिए की जाने वाली तैयारियां की जानकारी देते हुए निर्देश दिए। तीसरे चरण में जिले के करीब सात लाख लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया जाएगा। इसलिए टीकाकरण के लिए भवन का चयन व टीमों के गठन का कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए।

वीसी में कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत गांवों में लोगों को टीका लगाया जाना है और यह किसी एक विभाग का कार्यक्रम नहीं है। जिला, ब्लॉक व गांव स्तर पर सभी विभागों के अधिकारी समन्वयक के साथ इस कार्य को करेंगे। इसके लिए अभी से ब्लॉक स्तर से टीकाकरण स्थल के लिए भवनों का चयन व टीमों का गठन किए जाए। सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने ब्लॉक स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक के साथ गांवों में टीकाकरण स्थल के लिए सरकारी स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन व अन्य ऐसे भवनों को चयन करने के निर्देश दिए। जिनमें तीन कक्ष बने हुए हो।

ब्लॉक स्तर पर बनाया जाएगा आईटी कंट्रोल रूम

कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने तीसरे चरण के टीकाकरण के दौरान आईटी संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए ब्लॉक स्तर पर आईटी कंट्रोल रूम बनवाने के निर्देश दिए। इसके लिए ब्लॉक स्तरीय आईटी सैल के कार्मिकों को कोविन एप्प का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए, ताकि गांवों में टीकाकरण के दौरान आने वाली समस्याओं का ब्लॉक स्तरीय कार्मिकों द्वारा शीघ्र निस्तारण किया जा सके और कार्य सुचारू रूप से संचालित हो। साथ ही टीकाकरण स्थल पर नियुक्त किए गए जाने वाले पांच कार्मिकों की गांववार सूची बनाने और उनको ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। जिला स्तर पर प्रत्येक ब्लॉक से कुछ कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद वे ब्लॉक स्तरीय कार्मिकों को प्रशिक्षित करेंगे। आरसीएचओ डॉ निर्मल सिंह ने वीसी में बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण मार्च माह में शुरू होगा।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : पुलिस ने लौटाए आम जनता के चोरी हुए 170 मोबाइल, कीमत 28 लाख रुपए

# बीकानेर : पुलिस की पकड़ में आया फायरिंग करके बैंक लूटने वाला तीसरा आरोपी, मिली साइबर सेल की मदद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com