लॉकडाउन की उड़ीं धज्जियां / पश्चिम बंगाल के हुगली में तकरीबन 50 लोग मस्जिद में नमाज के लिए हुए इकट्ठा

By: Pinki Sat, 18 Apr 2020 2:58:56

लॉकडाउन की उड़ीं धज्जियां / पश्चिम बंगाल के हुगली में तकरीबन 50 लोग मस्जिद में नमाज के लिए हुए इकट्ठा

देश में लॉकडाउन के आदेशों की अवहेलना करने के कई राज्यों से मामले सामने आए है। हाल ही में ताजा मामला पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से सामने आया है जहां करीब 50 मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए एकत्र हुए। हुगली के चिनसुराह में तलडांगा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए दोपहर में करीब 50 लोग जमा हुए थे।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत इमाम को मस्जिद खाली करने को कहा। जब पुलिस ने इमाम से इस बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरों पर नमाज अदा करने के लिए कहने के बावजूद, वे अभी भी मस्जिद में आ रहे हैं।

बता दे, गृह मंत्रालय (MHA) ने इस सप्ताह की शुरुआत में पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के "क्रमिक कमजोर पड़ने" को यह कहते हुए आपत्ति जताई थी कि पुलिस धार्मिक सभा की अनुमति दे रही है।

मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को लिखे अपने पत्र में यह भी कहा कि सब्जी, मछली और मटन के बाजार में कोई नियम नहीं हैं और राज्य में इन स्थानों पर सोशल डिस्टैंसिंग का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com