उत्तर प्रदेश / कोरोना के अब तक 3175 मरीज, 67 जिलों में फैला संक्रमण

By: Pinki Fri, 08 May 2020 1:46:52

उत्तर प्रदेश / कोरोना के अब तक 3175 मरीज, 67 जिलों में फैला संक्रमण

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे है। कोरोना का संक्रमण राज्य के 67 जिलों में फैल गया है। सूबे में अब तक कुल 3175 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए, जिनमें 1153 केस तब्लीगी जमाती शामिल हैं। कोरोना के 1765 एक्टिव केस हैं। अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 1250 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। पिछले 24 घण्टे में यूपी में 73 नए कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले आगरा शहर से सामने आए है। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 670 तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में आगरा में 11, लखनऊ में पांच, मेरठ में 10, कानपुर ने 6, अलीगढ़, बांदा में 4, 4, झांसी 3, रामपुर, हाथरस, अमेठी, रामपुर, फिरोजाबाद, प्रयागराज, में 2, 2, जालौन, हापुड़, मैनपुरी, सिद्धार्थ नगर, बिजनौर, मिर्जापुर, आजमगढ़, गोंडा, सहारनपुर, श्रावस्ती, सहारनपुर में एक-एक नए मरीज मिले हैं। वहीं आगरा में चार और मेरठ में एक मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 62 पहुंच गया हैं।

कैसरबाग का मछली मोहल्ला सील

कैसरबाग के कुल 6 इलाके सील किए गए,लोगों के आने, जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई हैं। जरूरी सामान के लिए 2 वॉलंटियर नियुक्त किये गए हैं इस इलाके के हर व्यक्ति की जांच होगी। इस इलाके में 8 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना का जिलेवार विवरण


आगरा में 670, कानपुर नगर में 292, लखनऊ में 269, सहारनपुर में 205, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 193,फिरोजाबाद में 178, मेरठ में 184, मुरादाबाद में 117, गाजियाबाद में 110, वाराणसी में 77, अलीगढ़ में 53, हापुड़ में 54, बुलन्दशहर में 57, रायबरेली में 47, मथुरा में 38, अमरोहा, बस्ती में 36, 36, बिजनौर में 35, संतकबीरनगर में 30, शामली में 29 , रामपुर में 27, मुजफ्फरनगर में 24, संभल में 22, सिद्धार्थनगर ,सीतापुर में 20, 20, बांदा, बागपत में 17, 17 और बदायूं में 16 मामले सामने आए हैं।

वहीं प्रयागराज, बहराइच में 15-15, प्रतापगढ़ में 14-14, औरैय्या में 13, एटा में 12, मैनपुरी, बरेली में 11-11, गोंडा में 10, हाथरस, झांसी में 9-9, श्रावस्ती, जालौन, जौनपुर, आजमगढ़ में 8-8 पाए गए। कन्नौज, महराजगंज में 7-7, ग़ाज़ीपुर 6, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, इटावा में 4, 4, पीलीभीत, मिर्जापुर, कासगंज, अमेठी, चित्रकूट, गोरखपुर में तीन-तीन, हरदोई, कौशाम्बी, गोंडा, भदोही, उन्नाव, बाराबंकी, महोबा, कानपुर देहात, कुशीनगर, बलरामपुर, देवरिया में दो, दो, शाहजहांपुर, मऊ, अयोध्या में एक-एक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

1250 स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए

आगरा से 220, लखनऊ से 161, मुरादाबाद से 116, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 111, सहारनपुर से 79, मेरठ से 55, गाजियाबाद से 51, कानपुर नगर से 34, फ़िरोज़ाबाद से 33, अमरोहा से 27, शामली से 28, बस्ती से 20, बुलन्दशहर, बिजनौर से 21-21, मुजफ्फरनगर से 19, रामपुर से 16, सीतापुर से 17, बागपत से 15, वाराणसी से 13, मुजफ्फरनगर से 9, बरेली, हापुड़, सम्भल, महराजगंज, प्रतापगढ़ से 6-6, जौनपुर, गाजीपुर से 5-5, लखीमपुर खीरी, मैनपुरी, कन्नौज, आज़मगढ़, हाथरस, मथुरा, औरैया, अलीगढ़ से 4-4, बाँदा, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, पीलीभीत से 3-3, हरदोई, बदायूं, कौशाम्बी से दो-दो, शाहजहांपुर, बाराबंकी, कासगंज, प्रयागराज, मऊ, उन्नाव, भदोही, सम्भल, इटावा से एक-एक कोरोना मरीज को डिस्चार्ज किया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com