पंजाब / दो सप्ताह और जारी रहेगा लॉकडाउन, रोजाना मिलेगी इतने घंटे की छूट

By: Pinki Wed, 29 Apr 2020 5:46:21

पंजाब / दो सप्ताह और जारी रहेगा लॉकडाउन, रोजाना मिलेगी इतने घंटे की छूट

पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन और कर्फ्यू अगले दो हफ़्तों के लिए आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि कि लॉकडाउन के दौरान रोजाना चार घंटे की छूट दी जाएगी। यह छूट सुबह 7 बजे से 11 बजे तक दी जाएगी। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर आ सकते हैं और दुकानें खुली रहेंगी। बता दें कि पंजाब लॉकडाउन बढ़ाने वाला पहला राज्‍य बन गया है।

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी से बीते सोमवार को हुई चर्चा के दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी। ऐसे में कुछ राज्य थे जिन्होंने कुछ कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन लागू करने पर जोर दिया था। ऐसे में तीन मई को लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री ने उसे दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया। इसके अलावा पंजाब सरकार ने दुकानों को भी खोलने की बात कही है, ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें। हालांकि घर से बाहर निकलते समय लोगों को मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस के 12 और नए मामले सामने आये जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 342 हो गयी। अधिकारी ने बताया कि जालंधर में सात, मोहाली और तरण तारण में दो-दो और होशियारपुर जिले में एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि जालंधर जिले में सबसे अधिक 85 मामले, मोहाली में 65, पटियाला में 61, पठानकोट में 25, एसबीएस नगर में 20, लुधियाना में 18, अमृतसर में 14, मनसा में 13, होशियारपुर में आठ, तरण तारण में सात, कपूरथला में 6, मोगा में 4, रुपनगर, संगरुर और फरीदकोट में 3-3, फतेहगढ़, साहिब और बरनाला में 2-2, मुक्तसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर में 1-1 मामला दर्ज किया गया है। राज्य में अब तक 17,021 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 13,966 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गई है जबकि 2,713 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी आनी है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 219 लोग अब भी संक्रमित हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com