दिल्ली / BSF की 126 बटालियन के 25 और जवान कोरोना पॉजिटिव

By: Pinki Sun, 03 May 2020 7:48:16

दिल्ली / BSF की 126 बटालियन के 25 और जवान कोरोना पॉजिटिव

देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2487 नए केस सामने आए हैं। वहीं, कोरोना की चपेट में आने से 83 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अन्य दिनों की तुलना में यह आंकड़ा काफी ज्यादा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, देश में अबतक कोरोना से संक्रमित लोगोंं की संख्या 40,263 हो गई है। जिसमें से 10887 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, 28,070 मरीजों का इलाज चल रहा है। उधर, देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 1306 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी की चपेट में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सुरक्षाबलों के जवान भी आ रहे हैं। दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में दिल्ली पुलिस के साथ तैनात BSF की 126 बटालियन के 25 और जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं

126 बटालियन से अब तक कुल 31 जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं अब तक बीएसएफ के 42 जवानों में कोरोना संक्रमण पाया जा चुका है। इस बटालियन में कुल 94 जवान हैं। जवानों में से 9 जवानों की रिपोर्ट शनिवार को आई थी, जिसमें से 6 कोरोना पॉजिटिव थे। रविवार को आई रिपोर्ट में 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 80 जवानों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया था। 5 जवानों का टेस्ट अभी आना बाकी है। संक्रमित जवानों के संपर्क में आए जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है।

सभी जवानों को क्वारनटीन कर दिया गया है। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केस बीएसएफ की चिंता बढ़ा रहे हैं। दिल्ली में लॉकडाउन के बावजूद तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोका नहीं जा सका है। दिल्ली देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जगहों में से एक है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com