Bhopal News; हमीदिया अस्पताल में पीएम केयर फंड से मिला वेंटिलेटर अचानक हुआ बंद, कोरोना मरीज की हुई मौत

By: Pinki Tue, 04 May 2021 11:31:07

Bhopal News; हमीदिया अस्पताल में पीएम केयर फंड से मिला वेंटिलेटर अचानक हुआ बंद, कोरोना मरीज की हुई मौत

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में सोमवार को डिकल वार्ड-3 में एक वेंटिलेटर अचानक बंद हो गया। इससे इलाज ले रहे एक कोविड मरीज की दूसरे वेंटिलेटर पर शिफ्टिंग से पहले ही जान चली गई। यह मरीज सोमवार को ही सीहोर के नसरुल्लागंज से हमीदिया रेफर किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार वेंटिलेटर बंद होने की घटना दोपहर 3 से 4:30 बजे के बीच हुई. यहां 58 वर्षीय कोविड मरीज को सीहोर से लाया गया। उनकी हालत गंभीर थी, इसलिए मेडिकल वार्ड-3 के पलंग नंबर 3 पर उन्हें तत्काल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। साथ ही वेंटिलेटर लगाया गया। इसके करीब 45 मिनट बाद मरीज को बेचैनी की शिकायत हुई।

डॉक्टर और ड्यूटी नर्सेस मरीज की मेडिकल जांच कर रहे थे, तभी वेंटिलेटर बंद हो गया। आनन-फानन में दूसरे वार्डों में खाली रखे वेंटिलेटर्स ढूंढ़े गए। करीब आधे घंटे बाद दूसरे मेडिकल वार्ड से एक वेंटिलेटर मिला। मरीज को खराब वेंटिलेटर से सही वेंटिलेटर पर शिफ्टिंग कर ही रहे थे, लेकिन, इससे पहले ही मरीज की मौत हो गई। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि वेंटिलेटर खराब होने के बाद मरीज की ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई थी।

आपको बता दे, हमीदिया को पीएम केयर फंड से अब तक 40 से ज्यादा वेंटिलेटर मिल चुके हैं। इनमें से 9 खराब पड़े हैं। अस्पताल का सेंट्रल सक्शन प्लांट भी खराब हैं। सोमवार को पता चला कि वार्ड में भर्ती गंभीर मरीजों के सक्शन के लिए डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ काफी देर परेशान होते रहे। प्लांट खराब होने से मेडिकल वार्ड-3 सहित दूसरे वार्डों में फेफड़ों में कफ, पानी भरना, पेट में सेप्सिस सहित दूसरी बीमारियों के मरीजों का सक्शन बंद रहा।

प्रदेश में मिले 12,062 नए मरीज

आपको बता दे, मध्यप्रदेश में सोमवार को 12,062 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 13 हजार 408 लोग ठीक हुए और 93 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 5,08,775 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 हजार 905 लोगों की मौत हो चुकी है। 85 हजार 750 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। प्रदेश के 16 जिलों में सोमवार को आई रिपोर्ट में 200 से अधिक कोरोना के नए प्रकरण आए हैं। इनमें से इंदौर में 1 हजार 787, भोपाल में 1 हजार 669, ग्वालियर में 910, जबलपुर में 739, रतलाम में 345, रीवा में 339, सतना में 272, शिवपुरी में 252, धार में 245, मंदसौर में 241, सिंगरौली में 240, उज्जैन में 233, सागर में 230, सीधी में 216, मुरैना में 209, निवाड़ी में 204 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं।

ये भी पढ़े :

# MP News: जेलों में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, अब तक 300 से ज्यादा कैदी हुए कोरोना संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com