लोकल के लिये वोकल / PM की अपील पर गृह मंत्रालय ने किया अमल, अब इस कैंटीन में बिकेंगे सिर्फ स्वेदशी उत्पाद

By: Pinki Wed, 13 May 2020 2:40:28

लोकल के लिये वोकल / PM की अपील पर गृह मंत्रालय ने किया अमल, अब इस कैंटीन में बिकेंगे सिर्फ स्वेदशी उत्पाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच कल देश को संबोधित करते हुए लोगों को लोकल के लिये वोकल बनने का नारा दिया। पीएम मोदी ने कहा कोरोना संकट के इस दौर में ‘लोकल’ ने ही हमें बचाया है। स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों ने ही आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है, हमें इसे ही अपने आत्मनिर्भर बनने का मंत्र बनाना चाहिये। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ को सशक्त बनाना है। यह सब आत्मनिर्भरता, आत्मबल से ही संभव होगा। उन्होंने कहा, 'समय की मांग है कि भारत हर प्रतिस्पर्धा में जीते, सरकार जो आर्थिक पैकेज घोषित कर रही है उसमें अनेक प्रावधान किये गये हैं, इससे क्षमता बढ़ेगी, गुणवत्ता बेहतर होगी।'

पीएम की इस पहल का असर भी दिखाई देने लगा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। ये आदेश देशभर की सभी कैंटीनों पर 1 जून से लागू होगा। अनुमान है कि इससे लगभग 10 लाख सीएपीएफ (CAPF) कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी सामान का उपयोग करेंगे। हर साल इन कैंटीन से 2800 करोड़ का सामान खरीदा जाता है।

local product,mha,coronavirus,lockdown,narendra modi,amit shah,news,news in hindi ,अमित शाह,नरेंद्र मोदी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अमित शाह ने ट्वीट में लिखा है, 'कल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स (भारत में बने उत्पाद) उपयोग करने की एक अपील की जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। इसी दिशा में आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी।'

अमित शाह ने लोगों से भी करी ये अपील

इसके अलावा अमित शाह ने देश की जनता से भी देश में बने उत्पादों के ज्यादा उपयोग की अपील की। उन्होंने लिखा, 'मैं देश की जनता से भी अपील करता हूं कि आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें व अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें। हर भारतीय अगर भारत में बने उत्पादों (स्वदेशी) का उपयोग करने का संकल्प ले तो पांच वर्षों में देश का लोकतंत्र आत्मनिर्भर बन सकता है।'

20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक वायरस ने पूरी दुनिया को तहस - नहस कर दिया, सारी दुनिया जिंदगी बचाने की जंग में जुटी है। यह मानव जाति के लिये अकल्पनीय है। उन्होंने कहा, 'हमें बचना भी है और आगे बढ़ना भी है। हमें अपना संकल्प और मजबूत करना होगा यह इस संकट से भी विराट होगा।' मोदी ने सरकार की ओर से अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के लिये 20 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुये कहा कि यह पैकेज 2020 में आत्मनिर्भर भारत को नई गति देगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com