सड़कों पर मजदूर, लगता है फेल हो गया सिस्टम : केजरीवाल

By: Pinki Sun, 10 May 2020 2:08:57

सड़कों पर मजदूर, लगता है फेल हो गया सिस्टम : केजरीवाल

कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं प्रवासी मजदूर से निवेदन करता हूँ कि दिल्ली छोड़कर ना जाएं। अगर फंसे ही हैं और जाना चाहते हैं तो हम ट्रेन का इंतजाम कर रहे हैं। बिहार, मध्य प्रदेश ट्रेनें गई हैं, थोड़ा इंतजार और करें, लेकिन पैदल मत निकलें। उन्होंने कहा सड़कों पर मजदूरों को देखकर लगता है कि सिस्टम फेल हो गया है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में कोरोना से बुजुर्गों की मौत ज्यादा हो रही है। मरने वाले 82% में 50 साल से अधिक उम्र वाले हैं। सीएम ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के 6923 मामले हैं, जबकि 73 लोगों की मौत हुई है। करीब 1500 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें 91 आईसीयू में हैं। कोरोना से अबतक 2091 लोग ठीक हो चुके हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में गंभीर केस बहुत कम हैं। कम लक्षण वाले मरीजों के घर पर इलाज के लिए टीम भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर अगर कोविड 19 से बीमार होता है तो फाइव स्टार में इलाज की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन हमने यह ऑर्डर पास किया और विपक्ष ने इसका विरोध किया।

उन्होंने कहा कि क्या कोरोना वॉरियर्स को स्पेशल सुविधा मिलनी चाहिए या नहीं? एक करोड़ रुपये अगर हम निधन पर दे रहे हैं तो क्या दिक्कत है? यह टाइम राजनीति करने का नहीं है।

सीएम ने कहा कि हमें पता चला कि एंबुलेंस की दिक्कत हो रही थी। इसलिए शनिवार को आदेश निकालकर प्राइवेट अस्पतालों की एंबुलेंस भी ले ली हैं। प्राइवेट अस्पतालों के साथ-साथ उन्हें सरकारी ड़यूटी भी करनी होगी। इस फैसले से मुझे उम्मीद है कि एंबुलेंस की दिक्कत नहीं आएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com