हादसा / मुंबई से 1600 KM पैदल चलकर युवक पहुंचा घर, क्वारनटीन किया तो 6 घंटे में हुई मौत

By: Pinki Tue, 28 Apr 2020 4:01:13

हादसा / मुंबई से 1600 KM पैदल चलकर युवक पहुंचा घर, क्वारनटीन किया तो 6 घंटे में हुई मौत

लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन और प्रवासी मजदूर अभी भी सड़कों पर हैं। आधी रात में भी वो पैदल सफ़र कर रहे हैं और वे सिर्फ अपने गांव, अपने घर जाना चाहते हैं। ऐसे में एक युवक लॉकडाउन में मुंबई से करीब 1600 किलोमीटर की दूरी तय करके यूपी के श्रावस्ती जिले में तो पहुंच गया। वहां से अपने गांव भी चला गया लेकिन प्रशासन ने उसे 14 दिनों के लिए गांव के ही एक स्कूल में क्वारनटीन कर दिया लेकिन 6 घंटे में ही उसकी मौत हो गई। दिन में करीब 1 बजे के करीब बात करते-करते उसकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई।

क्वारनटीन सेंटर में युवक की मौत की खबर आग की तरह जिले में फैल गई जिससे जनपद में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के आला अधिकारी आनन-फानन में गांव पहुंचे जहां पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। क्वारन्टीन में युवक की मौत एक रहस्य बन गई जिसको सुलझाने में स्वास्थ्य और पुलिस महकमा लग गया है।

lockdown,a man 1600 km walk,shravasti,from mumbai,quarantine,death,coronavirus,coronavirus news,lockdown news,news,news in hindi ,यूपी, लॉकडाउन, श्रावस्ती, मुंबई, मौत, क्वारनटीन

वहीं, मृतक के शव के पास पहुंचे परिवार के लोगों को उसी स्कूल में क्वारनटीन कर दिया गया गया। मृतक के घरवालों का दावा है कि जिस तरह उसके शरीर की हालत थी, उससे यही लगता है कि उसे पैदल चलकर ही इतनी लंबी दूरी तय करके आना पड़ा होगा।

इस पूरे मामले पर श्रावस्ती के सीएम ओ पी भार्गव का कहना है कि अभी युवक की मौत कैसे हुई इस बात के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। यह युवक सोमवार सुबह ही 7 बजे महाराष्ट्र से आया था। अभी जब तक कुछ विशेष स्पष्ट नहीं हो जाए, कुछ कहना मुश्किल है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com