मोस्ट वॉन्टेड विकास दुबे का एक साथी निकला कोरोना पॉजिटिव, आज सुबह हुआ था गिरफ्तार

By: Pinki Wed, 08 July 2020 9:19:49

मोस्ट वॉन्टेड विकास दुबे का एक साथी निकला कोरोना पॉजिटिव, आज सुबह हुआ था गिरफ्तार

कानपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाला मोस्ट वॉन्टेड अपराधी विकास दुबे पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। पुलिस उसकी तलाश में आकाश-पाताल एक किए हुए हैं। विकास दुबे के दिल्ली-एनसीआर में छिपे होने और मूवमेंट करने के प्रमाण मिलने पर एसटीएफ (STF) और पुलिस की कई टीमें उसकी यहां सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। बुधवार सुबह पुलिस ने दबिश दे कर हरियाणा के फरीदाबाद के एक घर से विकास दुबे के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों अपराधियों में से एक को यूपी पुलिस अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है। जबकि दो फरीदाबाद पुलिस की कस्टडी में हैं। फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक पकड़े गए इन तीन गुर्गों में से एक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

वहीं बुधवार को ही एसटीएफ और पुलिस की टीम ने बिकरू गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने विकास दुबे के घर के आस-पास मौजूद तीन कुओं की भी तलाशी ली। दरअसल पुलिस को यह आशंका है कि बीते गुरुवार की देर रात वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के दौरान विकास और उसके गुर्गों ने अपने हथियारों को इन कुओं में फेंक दिया है।

वहीं, पुलिस ने चौबेपुर थाने के एसओ विनय तिवारी और दरोगा केके शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि तिवारी और शर्मा दोनों ही मुठभेड़ के वक्त बिकरु गांव में मौजूद थे। लेकिन, जैसे ही एनकाउंटर शुरू हुआ, दोनों भाग गए थे। एसएसपी दिनेश प्रभु ने बताया कि जांच में सामने आया है कि विनय तिवारी और केके शर्मा ने विकास दुबे को रेड की जानकारी दी थी।

वहीं इस मामले में जमीन पर अवैध कब्जे की जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है। कानपुर के जिलाधिकारी देव राम तिवारी ने बुधवार को बताया कि यह टीम विकास दुबे द्वारा कब्जा जमाई गई जमीनों के मामले की जांच करेगी। इससे पहले बुधवार सुबह एसटीएफ ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के राइट हैंड माने जाने वाले अमर दुबे को हमीरपुर जिले में हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मारे गए अमर दुबे पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित था।

एडीजी पुलिस प्रशांत कुमार ने बुधवार शाम मीडिया को बताया कि मुठभेड़ में गोलीबारी के दौरान एक इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल भी घायल हो गए। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने विकास दुबे के छह गुर्गों को भी गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़े :

# 72 लाख लोगों को मोदी सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, अगस्त तक मिलेगा इसका फायदा

# पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर हुआ बड़ा खुलासा, तस्‍करी के लिए हो रहा है COVID स्‍पेशल ट्रेनों का इस्तेमाल

# हवा में कोरोना को मारने वाला फिल्टर तैयार, वैज्ञानिकों का दावा - 99.8% वायरस का करेगा खात्मा

# कानपुर शूटआउट / UP का सबसे बड़ा अपराधी बना विकास दुबे, पुलिस ने इनामी राशि बढ़ाकर की 5 लाख

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com