कोरोना वायरस पर मुख्यमंत्रियों संग बैठक, घर का बना मास्क पहनकर बैठे दिखे PM मोदी

By: Pinki Sat, 11 Apr 2020 1:17:54

कोरोना वायरस पर मुख्यमंत्रियों संग बैठक, घर का बना मास्क पहनकर बैठे दिखे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने मास्क पहना हुआ था। पीएम मोदी ने इस बैठक में गमछे को मास्क बनाकर पहना हुआ था और मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे थे। दरअसल, यूपी के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सलाह दी थी कि अगर मास्क नहीं है तो गमछा बांधें... और आज पीएम मोदी ने खुद इसका पालन किया।

पीएम मोदी का ये कदम उस संदेश के तौर पर लिया जा रहा है, जिसमें बार-बार ये कहा जा रहा है कि अगर किसी के पास क्लिनिकल मास्क या दूसरा कोई मास्क उपलब्ध न हो तो वे घर पर बना मास्क या किसी साफ कपड़े को ही मास्क के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

coronavirus,narendra modi,home made mask,covid 19,coronavirus news,news,news in hindi ,कोरोना वायरस,नरेंद्र मोदी

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में लॉकडाउन के बाद भी इजाफा देखने को मिला है। देश में अब तक 7000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस को लेकर मौजूदा हालात पर चर्चा की। साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्यों से सुझाव भी मांगे। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वो आप सभी के लिए 24*7 उपलब्ध है। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर प्रेजेंटेशन भी दी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com