24 घंटे में कोरोना वायरस से गई 417 की जान, दुनियाभर में 151,760 लोग संक्रमित

By: Pinki Sun, 15 Mar 2020 10:28:53

24 घंटे में कोरोना वायरस से गई 417 की जान, दुनियाभर में 151,760 लोग संक्रमित

दुनियाभर के 137 देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है। इस वायरस से 151,760 लोग संक्रमित हो गए है। दुनियाभर से आधिकारिक तौर पर एकत्रित किए गए ये आंकड़े शनिवार शाम 5 बजे तक के हैं। शुक्रवार शाम 5 बजे से शनिवार शाम 5 तक कोराना वायरस के 11,037 नए मामले सामने आए जबकि 417 लोग वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। शनिवार शाम 5 बजे तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 5,764 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में जिस देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले बढ़े हैं वो इटली है, जहां 175 नए केस देखने को मिले जबकि ईरान में 97, स्पेन में 63 नए मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस के 101 मामले सामने आ चुके है। इस वायरस से भारत में तीन मौतें हो गई है।

coronavirus cases in india,coronavirus in india,confirmed coronavirus cases,confirmed coronavirus cases in india,no. of coronavirus cases in india,coronavirus,news ,कोरोना वायरस

दुनिया भर के देशों के राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सूचनाओं को एकत्रित कर समाचार एजेंसी एएफपी ने ये आंकड़े तैयार किए हैं। इस दौरान इस तथ्य का भी ध्यान रखा गया कि पीड़ितों और कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग के विभिन्न देशों के मापदंड अलग-अलग हैं।

चीन में अब तक 80,824 मामले सामने आए हैं जबकि 3,189 लोगों की मौत हुई। चीन में 65,541 मरीज इस वायरस से निजात पा चुके है। चीन में शुक्रवार से शनिवार के बीच को 11 नए मामले सामने आए जबकि 13 लोगों की मौत हो गई। चीन में इस वायरस को फैलने से रोक दिया है लेकिन दूसरे देशों में यह वायरस तेजी से फैल रहा है। चीन के अलावा दूसरे देशों में कोरोना वायरस के 70,943 मामले मिले हैं जबकि शुक्रवार के बाद 11,026 नए केस सामने आए हैं।

चीन के बाद इटली और ईरान ऐसे देश है जो कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है। इटली में कोरोना वायरस से 21,157 पीड़ित लोगों में 1,441 की मौत हो चुकी है। वहीं इरान में 12,729 के सामने आए हैं और 611 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में 5,753 केसों में 183 लोगों की मौत हो चुकी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com