कोरोना संक्रमण के मामलों में वुहान आगे निकली मुंबई, 51 हजार से ज्यादा बीमार; 1760 लोगों की हुई मौत

By: Pinki Wed, 10 June 2020 10:53:17

कोरोना संक्रमण के मामलों में वुहान आगे निकली मुंबई, 51 हजार से ज्यादा बीमार; 1760 लोगों की हुई मौत

चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। वुहान शहर में कोरोना के अब तक 50 हजार 334 संक्रमित केस सामने आ चुके है वहीं भारत की बात करे तो यहां कोरोना का हॉटस्पॉट बना मुंबई शहर ने वुहान को संक्रमण के मामले में पीछे छोड़ दिया है। मुंबई में कुल कोरोना संक्रमित 51 हजार 100 मामले सामने आए है।

मुंबई में कोरोना संक्रमण के 51,100 मामले

महाराष्ट्र में कुल मरीजों का आंकड़ा 90 हजार को पार कर गया है। अब तक महाराष्ट्र में 3 हजार 289 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 42 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके है। अभी महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या 44 हजार 860 है। यहां मंगलवार को कोरोना के 2 हजार 258 नए मामले सामने आए। वहीं 120 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कुल कोरोना संक्रमित 51 हजार 100 मामले सामने आए हैं और 1760 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है। पिछले 24 घंटों में मुंबई में कोरोना संक्रमित 1 हजार 15 मामले सामने आए हैं और 58 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 42 हजार 638 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में 5 लाख 77 हजार 819 कुल टेस्ट हुए है।

पिछले 10 दिनों में धारावी में नहीं हुई एक भी मौत

1 जून से 8 जून के बीच 8 दिनों में यहां कोरोना के कुल 153 केस सामने आए। 6 जून को यहां सबसे कम 10 मरीज मिले। इससे पहले धारावी में सबसे कम 13 मामले 27 अप्रैल को सामने आए थे। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि 30 मई के बाद धारावी में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। 24 मई से 31 मई तक 8 दिन में कुल 278 कोरोना के केस मिले थे। इसमें 29 मई को अकेले 70 केस शामिल हैं। धारावी में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1 हजार 924 है, जबकि 70 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां रिकवरी रेट 41.8% है।

चीन के कोरोना केंद्र हुबे से आगे निकला महाराष्ट्र

चीन का वुहान शहर हुबे प्रान्त में आता है। हुबे प्रान्त में कोरोना के अब तक 68 हजार 135 केस सामने आए हैं। वहीं, भारत के महाराष्ट्र राज्य से तुलना किया जाए तो महाराष्ट्र ने कोरोना केस के मामलों में चीन के कोरोना केंद्र हुबे को काफी पीछे छोड़ दिया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com