यूपी / अब तक कुल 122619 संक्रमित, एक दिन में मिले 4687 नए कोरोना मरीज; 2079 लोगों की हुई मौत

By: Pinki Sun, 09 Aug 2020 11:04:35

यूपी / अब तक कुल 122619 संक्रमित, एक दिन में  मिले 4687 नए कोरोना मरीज; 2079 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी बनी हुई है। प्रदेश में रोजाना चार हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे है, पिछले 24 घंटो की बात करे तो यहां 4 हजार 687 नए कोरोना मरीज सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 22 हजार 619 तक पहुंच गई है। कुल मामलों में से 72 हजार 650 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, 47 हजार 890 मरीजों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल का प्रदेश के लोग लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पोर्टल से आप घर बैठे डॉक्टरों से सलाह ले सकते हं। अब तक प्रदेश के 21811 लोगों को इससे लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 61766 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित हो चुके हैं।

यह कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक प्रमुख हथियार की तरह काम कर रहा है। इन सभी लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि लक्षण रहित और हल्के लक्षण वाले लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कारण अभी तक 2079 लोगों की मौत हो चुकी है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि टेस्टिंग और सर्विलांस का काम प्रदेश में लगातार जारी है। अभी तक सर्विलांस से 50155 इलाकों में 16374823 घरों का सर्विलांस किया गया है। इसमें 82446417 लोग रहते हैं।

ये भी पढ़े :

# ग्वालियर / मौत के बाद अस्पताल ने निकाल ली कोरोना मरीज की आंखे, परिजनों ने किया हंगामा!

# महाराष्ट्र / लगातार दूसरे दिन आए 12 हजार से ज्यादा केस, अब तक 17,575 मौतें; अब आवाज से होगी कोरोना की जांच

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com