
राजस्थान में कोरोना के मामले अब लगातार बढ़ते जा रहे है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2112 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 130971 हो गई है। आज जयपुर में 444, जोधपुर में 361, पाली में 127, अलवर में 110, बीकानेर में 106, भीलवाड़ा में 100, अजमेर में 82, उदयपुर में 80, जालौर में 74, कोटा में 60, नागौर में 53, डूंगरपुर में 40, सिरोही और झुंझुनू में 38-38, दौसा और चूरू में 37-37, गंगानगर में 33, राजसमंद और धौलपुर में 30-30, चित्तौड़गढ़ में 24, टोंक में 21, करौली और भरतपुर में 20-20, हनुमानगढ़ और बाड़मेर में 19-19, झालावाड़ और जैसलमेर में 17-17, बूंदी में 16, सवाई माधोपुर और बांसवाड़ा में 15-15, बारां में 14, प्रतापगढ़ में 9, सीकर में 6 संक्रमित मिले। आज 15 लोगों की मौत भी हुई है। इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, जयपुर, जालौर, कोटा, राजसमंद, टोंक और उदयपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 1456 पहुंच गया।
जयपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां अब तक 20 हजार 658 मरीज मिल चुके है। जयपुर में बाद जोधपुर में 19 हजार 510 मरीज अब तक मिल चुके है। इसी तरह, अजमेर में 6हजार 713, बांसवाड़ा में 1 हजार 191, बारां में 1 हजार 275, बाड़मेर में 2 हजार 699, भरतपुर में 4 हजार 287, भीलवाड़ा में 3 हजार 896, बीकानेर में 6 हजार 314, बूंदी में 1 हजार 226, चित्तौड़गढ़ में 1 हजार 603, चूरू में 1 हजार 695, दौसा में 1 हजार 31, धौलपुर में 2 हजार 860, डूंगरपुर में 1 हजार 753, गंगानगर में 1 हजार 367, हनुमानगढ़ में 851, जैसलमेर में 802, जालौर में 2 हजार 336, झालावाड़ में 2 हजार 373, झुंझुनूं में 1 हजार 624, करौली में 861, कोटा में 8 हजार 905, नागौर में 3 हजार 535, पाली में 5 हजार 698, प्रतापगढ़ में 786, राजसमंद में 1 हजार 861, सवाई माधोपुर में 874, सीकर में 4 हजार 40, सिरोही में 1 हजार 898, टोंक में 1 हजार 256, उदयपुर में 4 हजार 284 केस सामने आ चुके हैं।
प्रदेश में अब तक 1456 मरीजों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 1456 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 309 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 141, कोटा में 98, बीकानेर में 109, भरतपुर में 78, अजमेर में 96, पाली में 59, नागौर में 45, उदयपुर में 48, धौलपुर में 23 और सिरोही में 16 मरीजों की जान गई है। वहीं, अलवर में 40, सीकर में 32, बाड़मेर में 25, राजसमंद में 23, सवाई माधोपुर में 16, भीलवाड़ा में 16, बारां में 21, डूंगरपुर में 14, गंगानगर में 10, जालौर में 18, करौली में 8, टोंक में 19, चित्तौड़गढ़ में 17, चूरू में 11, बांसवाड़ा में 18, दौसा में 8, झुंझुनूं में 9 और प्रतापगढ़ में 9, सिरोही में 13, झालावाड़ में 10, जैसलमेर में 8, बूंदी में 6, हनुमानगढ़ में 4 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।














