भारत में तेज रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 37 हजार के करीब संक्रमित, मौतों का आंकड़ा 28000 के पार

By: Pinki Tue, 21 July 2020 10:40:25

भारत में तेज रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 37 हजार के करीब संक्रमित, मौतों का आंकड़ा 28000 के पार

भारत में कोरोना अब विकराल रूप लेता जा रहा है। भारत में नए कोरोना मरीज मिलने की रोजाना औसत दर 3.6% हो गई है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। यानी भारत में अब नए मरीज सबसे तेज रफ्तार से बढ़ने लगे हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 54 हजार 917 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 36 हजार 810 मरीज मिले। इसके पहले रविवार को रिकॉर्ड 40 हजार 425 और 18 जुलाई को 37 हजार 407 मरीज मिले थे। एक दिन में 587 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार के पार हो गया। भारत में अब मरीज दोगुने होने में सिर्फ 19 दिन लग रहे हैं। एक महीने पहले तक 25 दिन लग रहे थे।

अगस्त के अंत होंगे 44 लाख कोरोना मरीज

बता दे, जिस रफ्तार से कोरोना अभी बढ़ रहा है उसके हिसाब से 8 अगस्त तक देश में 22 लाख मरीज हो सकते हैं। आगे भी यह रफ्तार कम नहीं पड़ी तो अगस्त के अंत तक देश में कुल 44 लाख कोरोना मरीज हो सकते हैं। भारत में 1 जुलाई से 19 जुलाई के बीच कुल 5.37 लाख नए मरीज मिले। करीब इतने ही मरीज 30 जनवरी से 30 जून तक चार महीने में मिले थे। देश में 8 जुलाई तक एक बार भी नए मरीजों का आंकड़ा 25 हजार से ऊपर नहीं गया था। लेकिन, अब रोज 40 हजार से ज्यादा नए मरीज मिलने लगे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, कोरोना के अभी 4 लाख 2 हजार 529 एक्टिव केस हैं। इस वायरस से अब तक 28 हजार 84 लोगों की जान जा चुकी है। राहत की बात ये है कि 7 लाख 24 हजार 577 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

देश में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। सोमवार को राज्य में कोरोना के 8 हजार 240 नए मामले सामने आए। 176 लोगों की मौतें हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 3,18,695 हो गई है। इनमें 1,75,029 रिकवर मामले और 1,31,334 सक्रिय मामले शामिल हैं। मुंबई में कोरोना के 1 हजार 43 नए मामले सामने आए, 965 डिस्चार्ज और 41 मौतें दर्ज की गईं। 23 हजार 865 सक्रिय मामलों, 72 हजार 650 डिस्चार्ज और 5 हजार 752 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 1,02,267 है।

मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना से 17 मौतें हुईं। यह एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इंदौर में 295, भोपाल में 138, उज्जैन में 71, सागर में 25, बुरहानपुर में 23, जबलपुर में 19, खंडव में 19, खरगोन में 16, देवास में 10 और मंदसौर में 9 लोगों की जान गई। उधर, कोरोना राज्य के सभी 52 जिलों में पहुंच गया है। राज्य सरकार के मुताबिक, अगर किसी निजी दफ्तर या व्यापारिक संस्थान में कोई कोरोना पॉजिटिव मिला तो उसे 7 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। सभी जिलों में रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

राष्ट्रीय राजधानी में केस लगातार घट रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 954 केस आए हैं। करीब 50 दिन के बाद यह पहला मौका है, जब राष्ट्रीय राजधानी में एक हजार से कम केस आए हैं। खास बात यह कि दिल्ली में रोजाना तकरीबन 10 हजार या इससे अधिक टेस्ट हो रहे हैं।

राजस्थान सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 30000 पार कर गई। इस बीच, बीएसएफ के 5 जवान भी संक्रमित मिले हैं। उधर, राज्य सरकार का दावा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मामले में राजस्थान देश में अव्वल है। राज्य में प्रतिदिन 25000 सैंपल लिए जा रहे हैं।

N-95 मास्क को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी

उधर, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर लोगों को छिद्रयुक्त श्वासयंत्र (वॉल्व्ड रेस्पिरेटर) लगे N-95 मास्क पहनने को लेकर चेतावनी जारी की है। पत्र में कहा गया है कि इससे कोरोना वायरस फैलने से नहीं रुकता और यह कोविड-19 महामारी के खिलाफ उठाए गए कदमों के ‘विपरीत’है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक राजीव गर्ग ने राज्यों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मामलों के प्रधान सचिवों को पत्र लिखा है। इस पत्र में महानिदेशक राजीव गर्ग ने कहा है कि यह तथ्य सामने आया है कि स्वास्थ्य कर्मियों के बजाय लोग एन-95 मास्क का ‘अनुचित इस्तेमाल’ कर रहे हैं। विशेष रूप से ऐसे N-95 मास्क इस्तेमाल किए जा रहे हैं जिनमें छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र (वॉल्व्ड रेस्पिरेटर) लगे हैं।

ये भी पढ़े :

# Covid 19 पीड़ित मां की अर्थी को कंधा देने वाले 5 बेटों की भी कोरोना संक्रमण से मौत, 6ठे की हालत नाजुक

# नहीं रहे मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

# उत्तर प्रदेश / कानपुर के इन इलाकों में 24 जुलाई तक फुल लॉकडाउन

# पति ने कर दिया कोरोना पॉजिटिव गर्भवती पत्नी को पहचानने से इनकार, गर्भ में ही मर गया बच्चा

# कोरोना मरीजों ने कोविड केयर सेंटर में किया धासू डांस, वीडियो वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com