दिल्‍ली / 24 घंटे में कोरोना के 2187 नए मामले, 45 लोगों ने तोड़ा दम

By: Pinki Thu, 09 July 2020 11:38:38

दिल्‍ली / 24 घंटे में कोरोना के 2187 नए मामले, 45 लोगों ने तोड़ा दम

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2187 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 45 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 7 हजार 51 हो गई है। कोरोना वायरस से अब तक राजधानी में कोरोना वायरस से 3 हजार 258 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच 4 हजार 27 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। दिल्ली में अभी 21 हजार 567 सक्रिय मामले हैं।

जबकि बुधवार को यह संख्‍या 23 हजार 452 थी। अब तक दिल्ली में 82 हजार 226 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली सरकार ने जानकारी दी कि गुरुवार को 9 हजार 719 आरटी-पीसीआर और 12 हजार 570 रैपिड एंटीजन जांच की गई। अब तक राजधानी में कुल 7 लाख 24 हजार 148 कोरोना जांच की गई हैं। दिल्ली में 23 जून को सर्वाधिक 3 हजार 947 मामले सामने आये थे। यह किसी एक दिन की सबसे अधिक संख्या थी।

संक्रमण के मामले कम लेकिन मौतें कम होने की रफ्तार धीमी

राजधानी में कोरोना संक्रमण के नए मामले आना कम हो रहे है, लेकिन संक्रमण से मौतें कम होने की रफ्तार अभी धीमी है। इस पर उपराज्यपाल अनिल बैजल के अधिकारियों को कदम उठाने के निर्देश देने के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मौतें होने की वजह और उसे कम करने के उपाय को लेकर विस्तृत विश्लेषण रिपोर्ट मांगी है।

इसका उद्देश्य सरकार रिपोर्ट के अनुसार मौतों को रोकने के लिए रणनीति बनाकर काम करेंगी। दिल्ली सरकार यह पता लगाना चाहती है कि कोविड-19 से जिन लोगों की मौतें हुई हैं, उनमें कितने लोग पहले से ही अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे या उनकी उम्र आदि क्या थी? क्या कोविड होने के बाद उनकी मौत की वजह पूर्व की गंभीर बीमारी थी या कुछ और रही है? बता दें दिल्ली में 2 मार्च को पहला कोरोना का मामला सामने आया था। वहीं, 14 मार्च को कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई थी। इसके बाद दिल्ली 13 मई को 20 मौतें जुड़ने के साथ मौतों की संख्या 100 का आकड़ा पार कर 106 पहुंच गई। 11 जून को 85 मौतों जुड़ 1 हजार 85 मौतें हो गई। 19 जून को 66 मौतें जुड़ कर 2 हजार का आकड़ा पार कर 2 हजार 35 मौतें हो गई।

ये भी पढ़े :

# गुरुग्राम / शहर से गायब हुए 270 कोरोना संक्रमित मरीज, प्रशासन के उड़े होश

# राजस्थान / 500 नए मरीज मिले, 9 लोगों की हुई मौत; बीकानेर / 3 थाना क्षेत्रों में रात 8 बजे से कर्फ्यू

# कोरोना को लेकर दिल्ली से आई अच्छी खबर, 75% के करीब पहुंची रिकवरी रेट

# जिस गाड़ी पर सवार होकर लखनऊ से मध्यप्रदेश पहुंचा विकास दुबे उसकी नंबर प्लेट पर लिखा है 'HIGH COURT'!

# कोरोना संक्रमित हो सकता है विकास दुबे, फरीदाबाद में जिसके घर रुका था उस रिश्तेदार की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com