दिल्ली में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लोगों को किया संक्रमित, कुल आंकड़ा 16 हजार के पार

By: Pinki Thu, 28 May 2020 9:51:53

दिल्ली में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में इतने लोगों को किया संक्रमित, कुल आंकड़ा 16 हजार के पार

देश में कोराना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 65 हजार 028 हो गई है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना तेज़ी से पैर पसार रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1024 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ये मामले दिल्ली में किसी एक दिन में आए कोरोना संक्रमितों के मामलों में सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 16 हज़ार के पार चला गया है। राजधानी में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 16 हजार 281 हो गई है।

बीते 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अब तक 316 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। यहां पर कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8470 है। पिछले 24 घंटे में 231 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में अब तक 7495 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 792 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे। और 15 लोगों की मौत हुई थी।

दिल्ली के साथ-साथ महाराष्ट्र, तमिलनाडु,गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2598 नए मामले सामने आए इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 59,546 हो गई है। वहीं, तमिलनाडु की बात करे तो आज यहां 827 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां पर कुल मरीजों की संख्या 19,372 तक पहुंच गई है। गुजरात में आज 367 नए मामले सामने आए। यहां कुल मामले 15,572 तक पहुंच गए है। राजस्थान की बात करे तो यहां आज 251 नए मामले आए यहां कुल संक्रमित 8067 हो गए है। इन राज्यों में बढ़ते मामलों की वजह से देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अभी तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक भारत में फिलहाल कोरोना के 1,65,028 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 4,673 मरीज़ों को नहीं बचाया जा सका है। फिलहाल 89,788 मरीज़ों का इलाज चल रहा है, जबकि 70,556 मरीज़ ठीक हो चुके हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com