कोरोना संकट / ओडिशा में क्वारंटीन सेंटर से भागे 200 लोग

By: Pinki Sun, 03 May 2020 5:02:47

कोरोना संकट / ओडिशा में क्वारंटीन सेंटर से भागे 200 लोग

ओडिशा के गंजाम ज़िले के बेगुनिआपडा में बनाए गए दो क्वारंटीन सेंटर से 200 लोग भाग गए है। इनको 14 दिन तक क्वारंटीन सेंटर में रहना था। स्थानीय पुलिस और ज़िला प्रशासन इन लोगों को क्वारंटीन सेंटर में वापस लाने की कोशिश कर रही है।

ये लोग सूरत से शनिवार को ही ओडिशा लौटे थे। ओडिशा सरकार विभिन्न राज्यों में फंसे अपने लोगों को बसों की ज़रिए राज्य में वापस ला रही है।

गंजाम में ही रविवार को सूरत से लौटे दो व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, हालांकि ये लोग इन्हीं दो सेंटर के थे या किसी अन्य सेंटर के, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

coronavirus,covid 19,odisha,quarantine center,odisha news,news,news in hindi,coronavirus news ,कोरोना वायरस,ओडिशा

राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि क्वारंटीन के नियमों को तोड़ने वाले दूसरे राज्यों से लौटे लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा करने वालों को दूसरे ज़िलों में क्वारंटीन के लिए भेजा जाएगा। ज़रूरत पड़ने पर उन्हें अरेस्ट भी किया जा सकता है।

गुजरात से ओडिशा लौट रही बस का एक्सीडेंट

वहीं, गुजरात के सूरत से प्रवासी मजदूरों को लेकर वापस आ रही बस ओडिशा के गंजाम और कंधमाल की सीमा पर कलिंगा घाट के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस के चालक समेत 5 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस दमकलकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गई। इस बस में तीन महिलाओं समेत 57 लोग सवार थे। इन सभी को बस से गंजाम ले जाया जा रहा था। दुर्घटना का कारण वाहन चालक के मार्ग से परिचित न होने को बताया जा रहा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com