लॉकडाउन 5.0 / मंथन शुरू, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा करेंगे राज्यों से बात

By: Pinki Thu, 28 May 2020 11:38:54

लॉकडाउन 5.0 /  मंथन शुरू, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा करेंगे राज्यों से बात

भारत में कोराना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या 1 लाख 58 हजार 410 हो गई। बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 7261 मरीज मिले। इससे पहले 24 मई को 7111 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लगाया हुआ है जिसका चौथा चरण अभी चल रहा है।लॉकडॉन 4 31 मई तक लिए है। ऐसे में देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है इसको देखते हुए यह तो पक्का है कि 31 मई के बाद लॉकडाउन 5 जरुर लगेगा।

लॉकडाउन 5 को लेकर मंथन शुरू हो गया है। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा आज सभी राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि यह बैठक सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। इस बैठक में अनेक राज्यों के निगम कमिशनरों को भी शामिल होने को कहा गया है। ये पहली बार होगा कि कैबिनेट बैठक में राज्यों के निगम कमिशनरों को भी शामिल किया जा रहा है। बता दे, इससे पहले 17 मई को कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने राज्यों के शीर्ष अधिकारियों के साथ चर्चा की थी। इस दौरान राज्यों को ट्रेनों को चलाने की अनुमति देने से जुड़ी चर्चा हुई थी और कोरोना के संकट को लेकर राज्यों के किए जा रहे प्रयासों पर समीक्षा की गई थी।

31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे। ऐसे में पीएम मोदी लॉकडाउन 5 को लेकर बहुत कुछ साफ कर सकते हैं। हालाकि, लॉकडाउन 5 को लेकर किए गए जा रहे सभी दावों को गृह मंत्रालय ने कल खारिज कर दिया था और कहा था कि इस रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन-5 के घोषणा को लेकर किए जा रहे तमाम दावे केवल कयास हैं।

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों से यह तो पक्का है कि दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन का बढ़ना लगभग तय है। हालाकि, जैसा की लॉकडाउन 4 में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लोगों को काम करने की छूट मिली है उसे देखते हुए लॉकडाउन 5 छूट का दायरा और बढ़ाया जा सकता है। लेकिन खबर है कि कोरोना की ज्यादा मार सह रहे इलाकों में राहत नहीं दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन 5 में 11 शहरों पर सख्ती जारी रहेगी। ये वो शहर हैं जहां कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिन शहरों में पाबंदी जारी रह सकती है वो दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता हैं। इन 11 शहरों में भारत में कुल कोरोना संक्रमित केस के 70% मामले मिले हैं, जबकि अहमदाबाद, दिल्ली, पुणे, कोलकाता और मुंबई में ये और खतरनाक है। यहां देश के कुल मरीजों के 60% लोग पाए गए हैं।

यही वजह है कि सरकार लॉकडाउन-5 के बारे में सोच रही है। लॉकडाउन-5 में सरकार इन इलाकों में सख्ती बरकरार रखेगी। वहीं कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जोन में लोगों को शर्तों के साथ छूट दी जाएगी, लेकिन ये छूट भारी भरकम जिम्मेदारी के साथ मिलने जा रहा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com