इटली में कोरोना वायरस का कहर, एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें

By: Pinki Wed, 18 Mar 2020 11:41:17

इटली में कोरोना वायरस का कहर, एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में स्थितियां बहुत खतरनाक होती जा रही हैं। इटली में एक ही दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 475 लोगों की मौत हुई है। यह एक दिन में किसी भी देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई सबसे ज्यादा मौते हैं। इटली में मरने वालों की संख्या 2500 से ज्यादा हो गई है।

ब्रिटेन में भी वायरस से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 104 पहुंच गई है। ब्रिटिश स्वास्थ्य संगठनों ने इस बात की जानकारी दी है।

स्पेन में मौतों का आंकड़ा पहुंचा 598

कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण फैलने के मामले में बीते 24 घंटे काफी बुरे साबित हुए हैं, दुनिया भर में कुल कोरोना मरीजों (Covid19) की संख्या 2 लाख को पार कर गई है। वहीं, इस वायरस से मरने वालों की संख्या 8000 तक पहुंच गई है। बीते एक दिन में दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 5400 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। स्पेन में कोरोना का सबसे बुरा दौर जारी है और एक ही दिन में 1890 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13716 हो गई है।

दूसरे नंबर पर ईरान (Iran) रहा है जहां 1192 नए मामले सामने आए हैं और मरीजों की संख्या बढ़कर 17361 हो गयी है। ईरान में कोरोना से अभी तक 1135 मौतें हुई हैं जबकि स्पेन में ये आंकड़ा 598 है। ईरान में 147 नई मौतें दर्ज की गई है जबकि पूरी दुनिया में बीते 24 घंटों में 262 मौतें हुई हैं। भारत में भी 9 संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो गयी है जबकि 3 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

अन्य यूरोपीय देशों की बात करें तो जर्मनी (Germany) में 27, फ्रांस (France) में 175, स्विट्जरलैंड (Switzerland) में 27, ब्रिटेन (Britain) में 71, नीदरलैंड्स (Netherlands) में 43, नॉर्वे (Norway) में 4, ऑस्ट्रिया (Austria) में 3, बेल्जियम (Belgium) में 14, स्वीडन (Sweden) में 8, डेनमार्क (Denmark) में 4 लोगों की मौत घातक कोरोना वायरस से हुई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com